31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वर्षीय मंद बुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म

धमदाहा, पूर्णियाः थाना क्षेत्र के चन्दरही हजारी टोला गांव में तीस वर्षीया मंद बुद्धि महिला के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार किया है. मामला गुरुवार रात लगभग दस बजे की है. आरोपी युवक हजारी टोला निवासी योगेंद्र मंडल का पुत्र नीरज कुमार बताया जा रहा है. पीड़ित महिला […]

धमदाहा, पूर्णियाः थाना क्षेत्र के चन्दरही हजारी टोला गांव में तीस वर्षीया मंद बुद्धि महिला के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार किया है. मामला गुरुवार रात लगभग दस बजे की है. आरोपी युवक हजारी टोला निवासी योगेंद्र मंडल का पुत्र नीरज कुमार बताया जा रहा है. पीड़ित महिला की मां दुलारी देवी के लिखित बयान पर धमदाहा थाना में मामला दर्ज कराया गया. धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद के समक्ष पीड़िता की मां ने बताया कि गत रात उसके पड़ोस में किसी दूसरे व्यक्ति के यहां झगड़ा हो रहा था, जिसे देखने वह भी चली गयी थी. झगड़ा देख कर जब वह वापस आयी, तो अपनी पुत्री को आवाज दी, लेकिन वह घर में नहीं थी. उन्होंने बताया कि खोजने पर बगल के केला खेत में वह मिली. पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोसी योगेंद्र मंडल के पुत्र नीरज कुमार ने उसे तौलिया से मुंह ढंक कर पहले तो उसके घर में ही दुष्कर्म किया फिर बगल के केला खेत में ले जाकर दोबारा दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद भागने के क्रम में आरोपी का तौलिया पीड़िता के हाथ लग गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश : पीड़िता की मां आरोपी के बदले जिस व्यक्ति से उसका जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था उसी दो व्यक्ति के ऊपर जबरन मामला दर्ज करा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी. धमदाहा पुलिस पदाधिकारी ने पीड़िता से जब सारी जानकारी प्राप्त कर स्वयं मामले की तहकीकात की तो पीड़िता की मां व बहन ने सब कुछ सच-सच बताया. पीड़िता बार-बार आरोपी नीरज का नाम ले रही थी. वहीं उसकी मां व बहन मामले को दूसरी तरफ ले जा रही थी.

पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा : एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने धमदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सअनि राजेंद्र सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की गहन जांच की. श्री अहमद ने बताया कि निदरेष व्यक्ति के ऊपर किसी भी सूरत में कार्रवाई नहीं की जायेगी व दोषी किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जायेंगे. उन्होंने बताया कि पीड़िता के कपड़े व बरामद तौलिया को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. आरोपी नीरज को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें