29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली, मुंबई, साबरमती रतलाम व पुणे के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, साबरमती, रतलाम व पुणे के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी़

पटना.गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, साबरमती, रतलाम व पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी़ यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को दी.

02250 दिल्ली-पटना समर स्पेशल :

यह 27 अप्रैल को दिल्ली से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 11:15 बजे पटना पहुंचेगी.

02249 पटना-दिल्ली समर स्पेशल :

यह 28 अप्रैल को पटना से 13:00 बजे खुलकर अगले दिन 04:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04035 पटना-नयी दिल्ली स्पेशल :

यह 26 अप्रैल को पटना से 21:30 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

09138 भागलपुर-रतलाम स्पेशल :

यह 27 अप्रैल को भागलपुर से 15:45 बजे खुलकर अगले दिन 23:00 बजे रतलाम पहुंचेगी.

09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल :

यह 27 अप्रैल को दानापुर से 14:00 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी.

09478 पटना-साबरमती स्पेशल :

यह 27 अप्रैल को पटना से 11:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:40 बजे साबरमती पहुंचेगी.

01011 एलटीटी-दानापुर स्पेशल :

यह 26 अप्रैल को एलटीटी, मुंबई से 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

01012 दानापुर-एलटीटी स्पेशल :

यह 27 अप्रैल को दानापुर से 21:45 बजे खुलकर 29 अप्रैल को 04:50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी.

01013 पुणे-दानापुर स्पेशल :

यह 27 अप्रैल को पुणे से 19:55 बजे खुलकर 29 अप्रैल को 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

01014 दानापुर-पुणे स्पेशल :

यह 29 अप्रैल को दानापुर से 06:30 बजे खुलकर 30 अप्रैल को 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें