29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को जल्द मिलने वाला है एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन पुल, इस दिन से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

Bihar News: मोकामा के औटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाले छह लेन के पुल के एक हिस्से पर अप्रैल महीने से आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसके शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

Bihar News: बिहार के लोगों को गंगा नदी पर जल्द ही एक नया पुल मिलने जा रहा है. राज्य के इस पहले छह लेन वाले पुल पर वाहनों की आवाजाही अप्रैल 2025 से शुरू होगी. यह पटना जिला के मोकामा के औटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बनाया जा रहा है. पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और 700 मीटर का एक हिस्सा अप्रैल में चालू हो जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा मई में शुरू करने की योजना है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह एशिया का सबसे चौड़ा पुल होगा.

इस पुल की खासियत क्या है?

इस पुल की कुल लंबाई करीब 8.1 किलोमीटर होगी. जिसमें एक तरफ 3.15 किलोमीटर लंबी 6 लेन की अप्रोच रोड होगी, जबकि दूसरी तरफ 3.27 किलोमीटर लंबी 4 लेन की अप्रोच रोड होगी. मुख्य पुल की लंबाई 1.86 किलोमीटर है. इस पुल पर दोनों तरफ तीन-तीन लेन वाली 13-13 मीटर चौड़ी सड़क और दोनों तरफ 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा. इस पुल की अप्रोच रोड पर 1 रेलवे ओवरब्रिज और 2 रेलवे अंडरब्रिज भी होंगे. जिससे कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी.

कौन से शहरों को फायदा होगा?

इस पुल के बनने से पटना, आरा, बक्सर सहित उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी और दक्षिण बिहार के लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, नवादा, गया जैसे शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी. पटना से बेगूसराय जाने में लगने वाला समय भी दो से ढाई घंटे तक कम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: मुकेश सहनी की पार्टी 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, डिप्टी सीएम के पद पर फिर ठोका दावा

अन्य पुलों पर दवाब कम होगा

यह पुल गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया जा रहा है, जिससे गंगा नदी पर बने अन्य पुलों जैसे महात्मा गांधी सेतु आदि पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा. पुल के चालू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा और भी आसान और तेज हो जाएगी, जिसका लाभ बिहार के लाखों लोगों को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Video: तनिष्क शोरूम लूट कांड का वीडियो तेजस्वी यादव ने किया शेयर, CCTV फुटेज में बेबस दिखे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें