7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Budget Session 2021: साइकिल पर नेताजी, हाथों में मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी, बिहार विधानसभा में महंगाई बना मुद्दा

पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों में कोई गिरावट नही हैं. लगातार 11वें दिन गुरुवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त को जारी रखा है. बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन ही यह मुद्दा सामने दिखा. स्पष्ट है कि विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है.

पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों में कोई गिरावट नही हैं. लगातार 11वें दिन गुरुवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त को जारी रखा है. बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन ही यह मुद्दा सामने दिखा. स्पष्ट है कि विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है.

आज कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी लेकर विधानसभा पहुंच गये. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमार और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी गैस सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढोतरी का विरोध जताया और प्रदर्शन किया. शकील अहमद खान ने कहा कि वो इस चूल्हे और लकड़ी को सरकार को भेंट करेंगे.

वहीं आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन अपनी गाड़ी के बदले साइकिल से विधानसभा पहुंचे. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर विरोध जताया. उन्होंने सरकार से तेल की कीमतों में गिरावट की मांग की. साथ ही बिहार सरकार से तेल पर लगाने वाले टैक्स में रियायत देने की मांग भी की.

Also Read: ”पापा बीमार हैं और हमें अदालत पर भरोसा है”, जानें पटना पहुंचकर तेजस्वी ने लालू और तेजप्रताप के लिए क्या कहा…

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Budget Session) का बजट सत्र आज शुक्रवार (19 फरवरी) से शुरू हो चुका है, जो 24 मार्च तक चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से हुई.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel