संवाददाता, पटना केंद्रीय मंत्री और लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है.बिहार से जुड़ी कई घोषणाएं बजट में की गयी हैं. बात चाहे मखाना बोर्ड की हो या पश्चिमी कोसी नहर परियोजना की या मेरे मंत्रालाय की.देश का तीसरा निफ्टम बिहार में खुलने जा रहा है. श्री चिराग रविवार को पटना एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से मुखातिब थे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान जनता से किये अपने वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर हैं. जो-जो वादे प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है