17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : पटना के खाजपुरा में फिर से कोरोना का कहर, बिहार में आज 50 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 746 हुई

राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से अभी तक कुल 50 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 746 हो गयी है. इधर पटना जिला के बेलछी का रहनेवाले व कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी है. बिहार में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. बिहार में 52 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 37 जिलों तक हो चुका है. केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं.

लाइव अपडेट

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा बिहार में लौटे बेरोजगारों व किसानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने हेतु प्रशिक्षण सामग्री वितरण किया गया

बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा सोमवार को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार में लौटे बेरोजगारों, किसानों, प्रसार कार्यकर्ता व इनपुट डीलरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने हेतु राज्य के प्रखंड तकनीकी सहायक (बीटीएम) एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) के बीच ऑनलाइन प्रशिक्षण सामग्री पिको प्रोजेक्टर, हैंड हेल्ड डिवाईस आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने सांकेतिक रूप से कुछ बीटीएम एवं एटीएम को ऑनलाइन प्रशिक्षण से संबंधित उपकरण वितरित किया.

13 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 746

बिहार में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है.आज शाम तक 37 नए मामले पाए जाने के बाद अब 139 और नए मामले थोड़ी देर पहले मिल चुके हैं. इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 746 हो चुकी है जिसमें आज के कुल 50 मामले शामिल हैं.

गया और कोटा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्री पहुंचे बिहार

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों को घर पहुंचाने में जुटी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. इसी कड़ी में कोटा से 1275 छात्रों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दोपहर सीवान जंक्शन पर पहुंची. कोटा से आने वाले सीवान-गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण के छात्रों के स्वागत में स्टेशन को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया है. वहीं, आज गया जंक्शन पर भी सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 1200 यात्री पहुंचे.

आज के ताजा अंतिम अपडेट में जिलेवार मरीजों की सूची

बिहार में आज ताजा जानकारी के अनुसार अंतिम अपडेट में पाए गए कोरोना संक्रमित इन जिलों से मिले हैं :

पूर्णिया- 1

दरभंगा - 3

सहरसा - 1

सुपौल - 2

मधुबनी - 2

9 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 733

बिहार में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है.आज सुबह से दोपहर तक 28 नए मामले पाए जाने के बाद अब 9 और नए मामले थोड़ी देर पहले मिल चुके हैं. इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 733 हो चुकी है जिसमें आज के कुल 37 मामले शामिल हैं.

Coronavirus Pandemic, Bihar News Update : CM नीतीश का निर्देश, बाहर से बिहार आ रहे लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच करें

सभी ग्राम पंचायतों में साबुन और मास्क बांटे जाएंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षकों से बात की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मॉस्क दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये.

2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

NMCH से 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की खबर है. बिहार में अभी तक स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 367 हो गई है.यह जानकारी बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डे ने ट्वीट कर दी.

पटना के खाजपुरा इलाके में कोरोना संक्रमण की फिर से दस्तक

राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके में कोरोना संक्रमण ने फिर से दस्तक दे दी है.खाजपुरा पहले भी काफी चर्चे में रहा है.और आज की ताजा जानकारी तक मिले रिपोर्ट में अभी 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या अब बढ‍कर 724 हो चुके हैं. जबकि कुल 6 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.

10 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 724

बिहार में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है.आज सुबह से दोपहर तक 18 नए मामले पाए जाने के बाद अब 10 और नए मामले थोड़ी देर पहले मिल चुके हैं.इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 724 हो चुकी है जिसमें आज के कुल 28 मामले शामिल हैं.

वाहन मरम्मत की दुकान- गैराज आदि खोले जायेंगे

छह मई को जारी आदेश में आटोमोबाइल, स्पेयर पाटर्स की दुकानें एक दिन छोड़कर तथा गैराज और वर्कशॉप आदि प्रतिदिन खोले जाने की अनुमति दी गयी थी. शोरूम और सभी वाहनों का जिक्र न होने से स्थानीय प्रशासन में संशय बना हुआ था. कई जिलों में इनका बाजार बंद कराने की सूचनाएं सरकार तक पहुंची थीं. व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भी सरकार से समग्र आदेश जारी करने का अनुरोध किया था. गृह विभाग ने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि छह मई के आदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को छूट थी उसके अतिरिक्त यह छूट है. चार पहिया, दो पहिया वाहनों एवं ट्रैक्टर आदि वाहन की बिक्री के शोरूम और मरम्मत की दुकान- गैराज आदि प्रतिष्ठान खोले जायेंगे. गृह विभाग के इस आदेश के आलोक में डीएम अपने स्तर से आदेश करेंगे.

छोटे वाहनों के शोरुम भी अब खुलेंगे

सरकार ने आवश्यक सेवाओं के दायरे को विस्तार दे दिया है. लॉकडाउन के दौरान अब मोटरसाइकिल - कार ट्रैक्टर आदि छोटे वाहनों के शोरुम भी खुलेंगे. इसके साथ ही चार पहिया - दो पहिया वाहनों की बिक्री का रास्ता साफ हो गया है. इन वाहनों की मरम्मत से जुड़े गैराज आदि को भी छूट मिल गयी है. सरकार के गृह विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर आटोमोबाइल के क्षेत्र को मिली छूट को लेकर सभी प्रकार का संशय दूर कर दिया है.

भागलपुर के अस्पताल में कोरोना जांच की व्यवस्था बाधित

भागलपुर के अस्पताल में बिहार का सातवां जांच केंद्र हाल में ही 3 मई को शुरु किया गया था.जिसके कारण भागलपुर समेत आस-पास के कई जिलों के कोरोना जांच की रिपोर्ट काफी कम समय में आ जाती थी.लेकिन अब फिलहाल यहां का जांच अभी रोक दिया जाएगा जिसकी वजह जांच में उपयोग होने वाले कार्टिज का खत्म होना बताया जा रहा है्.प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब तक कार्टिज की उपलब्धता नहीं हो जाती है,सारे जांच सैंपल पटना भेजे जाऐंगे.

आज दोपहर 2 बजे तक मिले कोरोना संक्रमितों की जिलेवार सूची...

आज मिले कोरोना संक्रमितों की जिलेवार सूची...

खगड़िया - 5 मरीज

बेगूसराय - 4 मरीज

बांका - 2 मरीज

भागलपुर - 2 मरीज

गोपालगंज - 2 मरीज

पटना- 3 मरीज

7 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 714 

बिहार में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है.आज सुबह 11 नए मामले पाए जाने के बाद अब 7 और नए मामले थोड़ी देर पहले मिल चुके हैं.इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 714 हो चुकी है जिसमें आज के कुल 18 मामले शामिल हैं.

बिहार में अब तक 36053 सैंपलों की जांच

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक बिहार में कुल 707 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 365 मरीज ठीक हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं बिहार में अब तक 36053 मामलों की जांच की जा चुकी है.

गया जंक्शन पर पहुंचे 1200 प्रवासी

Coronavirus In Bihar, Updates : 
पटना के खाजपुरा में फिर से कोरोना का कहर, बिहार में आज 50 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 746 हुई
Coronavirus in bihar, updates : पटना के खाजपुरा में फिर से कोरोना का कहर, बिहार में आज 50 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 746 हुई 1

देश के दूसरे राज्यों से बिहार के प्रवासियों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गया जंक्शन पर सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे लगभग 1200 यात्री सोमवार को पहुंचे. राज्य में अब तक 1 लाख से ज्यादा बिहार के प्रवासी आ चुके हैं.

52 फीसदी मरीज हुए ठीक

राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. बिहार में 52 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 37 जिलों तक हो चुका है. केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं.

देश में 24 घंटे में 4213 नये केस

बीते 24 घंटे में भारत में 4213 नये केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब कोरोनावायरस के 67152 मरीज हो गये हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 2206 पर पहुंच चुकी है. 24 घंटे में 97 लोग दम तोड़ चुके हैं

सोमवार को मिले 11 और मरीज

सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 11 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 707 हो गयी है. सोमवार को पाये गये 11 मरीजों में - 5 खगड़िया से, 4 बेगूसराय से और दो मरीज बांका से मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमर ने दी.

बिहार में मरीजों की संख्या 705 हुई

बिहार राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक रा्ज्य के विभिन्न जिलों में कुल 104 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 705 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी.

पटना में 196 वाहन जब्त, 2.40 लाख जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती में रविवार को भी किसी प्रकार की कमी नहीं दिखी. शाम सात बजे तक बेवजह सड़क पर आने जाने वाले 196 वाहन चालकों पर 2.40 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही ऐसे 5 वाहनों को जब्त भी किया गया. बोरिंग रोड, राजापुल, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक यह जांच अभियान चला़ ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान सड़क पर आने जाने का वाजिब वजह नहीं बताने वाले वाहन चालकों को सरकारी आदेश के उल्लंघन के जुर्म में 500 रुपये का जुर्माना किया.

दूरदर्शन पर आज बिहार की कानून व्यवस्था पर डीजीपी करेंगे चर्चा

दूरदर्शन बिहार पर सोमवार को शाम छह बजे ' कोरोना से जंग ' कार्यक्रम के तहत बिहार में लॉक डाउन के अंतर्गत कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा आयोजित की गयी है. इस कार्यक्रम में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे शामिल होंगे. कार्यक्रम का मार्गदर्शन दूरदर्शन, बिहार के निदेशक डॉ. राजकुमार नाहर और प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम अधिशासी ललित कुमार करेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरनाथ प्रसाद करेंगे.

कोरोना हॉट स्पॉट बना पटना का बाढ़

बिहार के पटना जिले में बाढ़ कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. रविवार को यहां छह प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनमें से एक की मौत हो गयी. वहीं, पंडारक प्रखंड में दो प्रवासी मजदूर पॉजिटिव पाये गये हैं. एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बाढ़ में हड़कंप मचा हुआ है. प्रभावित इलाकों समेत बाढ़ रेलवे स्टेशन को सील कर दिया गया है.

सूबे के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेगी 20 श्रमिक ट्रेनें

लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में सूबे के लाखों श्रमिक फंसे है. इस फंसे श्रमिकों को लाने को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों से 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें सूबे के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेगी. इसमें तीन ट्रेनें दानापुर स्टेशन भी पहुंच रही है. इसके साथ ही दिल्ली से मुजफ्फरपुर, रोजकोट से छपरा, सूरत से गया, रेवाड़ी से कटिहार, रोहतक से अररिया, बेंगलुरू से दरभंगा, मुंबई से खगड़िया, अमरावती से बरौनी, मुंबई से सहरसा, अमृतसर से बरौनी, लुधियाना से बेतिया, कोटा से सीवान, अजमेर से पूर्णिया आदि ट्रेनें पहुंच रही है.

पटना में हुई कोरोना से पहली मौत

बिहार में कोरोना से छठी और पटना जिले के निवासी की पहली मौत रविवार को हुयी है. 60 वर्षीय मरीज ने पीएमसीएच के ट्रीटमेंट वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह जिले के बेलछी प्रंखड स्थित पैगंबरपुर गांव का रहने वाला था. उसे छाती से जुड़ी सीओपीडी बीमारी भी थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह पिछले दिनों गाजियाबाद से पटना लौटा था. यहां कोरोना का लक्षण दिखने पर उसे आठ मई को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था

एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीज 

राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटरों से जांच के लिए नमूने भेजे जा रहे हैं. रविवार को जांच में 14 जिलों में कुल 85 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 696 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें