28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

CAG Report: 26.30 लाख किसानों को इस कारण नहीं मिल पाया फसल सहायता योजना का लाभ, सम्राट चौधरी विधानसभा में किया खुलासा

CAG Report: सम्राट चौधरी ने विधानसभा में कहा कि दो कारणों से बिहार के 26.3 लाख किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के पास इस योजना के तहत योजना का आकलन, विस्तार और अनुश्रवण आदि की खास योजना नहीं थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

CAG Report: बिहार सरकार में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा. इस रिपोर्ट में कई विभागों द्वारा की गई गड़बड़ी के बारे में इशारा किया गया है. सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में सहकारिता विभाग द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत 26.30 लाख योग्य किसानों के आवेदन अस्वीकृत किए जाने का उल्लेख किया है. रिपोर्ट के अनुसार 50.31 लाख आवेदनों में से 26.30 लाख आवेदन यानी 52 फीसदी आवेदन भूमि स्वामित (LPC) और स्वघोषणाओं के सत्यापन के दौरान अनुपस्थिति रहने जैसे मुददों के कारण निरस्त कर दिया गया है. वहीं24.08 लाख लेन-देनों से संबंधित 1424 करोड़ की वित्तीय सहायता के मुकाबले 15.27 लाख लेने-देनों से संबंधित 867 करोड़ के लाभ का भुगतान 21 महीने तक के विलंब से किया गया. किसानों के बैंक खातों का आधार से ना जुड़ा होना, खातों का बंद होना आदि के कारण वष 2018-21 के दौरान विभिन्न फसल के मौसमों में 51.11 करोड़ की राशि के लेन-देन विफल रहे थे.

योजना के तहत 13 अक्टूबर 2022 तक आवेदन

मौसम आवेदन सत्यापितआवेदन अस्वीकृत आवेदन
खरीफ 2018 1150527 577122101611
रबी 2018-19 1754350 244974 59250
खरीफ 2019 2494495 728296 325120
रबी 2019-201955512 854397 442373
खरीफ 20203929108 1646472 1169776
रबी 2020-21133100 404805 223239
खरीफ 20211566432 635177309093
कुल 14183524 5091243 2603462

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी देखें: Video: डॉक्टर बनना चाहती है टॉपर प्रिया जायसवाल, बेहद साधारण परिवार से आती हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel