26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: बिहार से यूपी के रास्ते जाने वाली 30 से अधिक ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों की रि-शिड्यूल जारी

Bihar Train: गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तीसरी लाइन परियोजना के तहत गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए 26 अप्रैल तक प्रीएनआइ तथा 27 अप्रैल से 03 मई तक एनआइ कार्य किया जाना है. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप और अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा तथा ट्रेनों के समय में सुधार होगा. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Train: गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण हो रहा है. इसे लेकर बिहार से यूपी जाने और आने वाली 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई गाड़ियों की रि-शिड्यूल जारी किया गया है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी सं. 15048 गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 04 मई 2025 तक, गाड़ी संख्या 15047 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 05 मई 2025 तक, गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 03 मई 2025 तक गाड़ी संख्या 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 04 मई 2025 तक, गाड़ी संख्या 15052 गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 01 मई, 2025 तक गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 02 मई 2025 तक गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 03 मई 2025 तक, गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 04 मई 2025 तक, गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को, गाड़ी संख्या 15622 आनंद बिहार कामाख्या एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को रद्द रहेगी.

रद्द रहेगी ये गाड़ियां

गाड़ी संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल 2025 को, गाड़ी संख्या 15532 अमृतसर सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 तक, गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को, गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को, गाड़ी संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 2025 को, गाड़ी सख्या 04653 न्यू जलपाइगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 02 मई, 2025 को, गाड़ी सख्या 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस 03 मई, 2025 को, गाड़ी संख्या 22552 जलंधर सिटी दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 04 मई, 2025 को, गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई, 2025 को, गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 एवं 26 अप्रैल तथा 03 मई, 2025 को परिचालन रद्द रहेगा.

इन ट्रेनों का समय में होगा बदलाव

वहीं पोरबंदर से 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को खुलने वाली 19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पोरबंदर से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. भागलपुर से 14 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल भागलपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी, कामाख्या से 20 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 03 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी, दरभंगा से 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 03 घंटे रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी, सहरसा से 26 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 03 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी, एरणाकुलम से 25 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस एरणाकुलम से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी, गुवाहाटी से 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस गुवाहाटी से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी, गुवाहाटी से 30 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुवाहाटी से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी.

यहां देखें रि-शेड्यूल

बरौनी से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी, नई दिल्ली से 12 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. काठगोदाम से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. बरौनी से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी, बान्द्रा टर्मिनस से 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी, जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

Also Read: Bihar Train: छपरा-सीवान से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू किया समर एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel