8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बढ़ानी पड़ेगी मेडिकल की सीटें, OBC- EWS के 37 फीसद आरक्षण से बदलेगा नामांकन का गणित!

ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर तथा इडब्ल्यूएस को देश की सबसे बड़ी अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी व पीजी सीट्स में 27 प्रतिशत तथा इडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा हुइ है. इस घोषणा के बाद से केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों की संख्या को भी बढ़ाने की बात हो रही है.

अनुराग प्रधान, पटना : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त रूप से ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर तथा इडब्ल्यूएस को देश की सबसे बड़ी अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी व पीजी सीट्स में 27 प्रतिशत तथा इडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों की संख्या को भी बढ़ाने की बात हो रही है.

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि जिस अनुसार से आरक्षण दिया जायेगा, उस अनुसार से सीटों की संख्या आरक्षण के तय प्रतिशत से दोगुनी बढ़ानी होगी. गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन सिंह कहते हैं कि वर्ष 2009 में जब उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी रिजर्वेशन लागू किया गया था, तो उसी अनुपात में गैर-आरक्षित सीटों में भी इजाफा किया गया था, ताकि जनरल सीटों का प्रतिशत कम नहीं हो. इसलिए, ओबीसी आरक्षण लागू करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों ने अपने यहां सीटों में 50 प्रतिशत का इजाफा कर दिया था.

कितनी प्रतिशत सीटें बढ़ानी पड़ेगी

इसी तरह, इडब्ल्यूएस कैटेगरी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए भी शैक्षिक संस्थानों को 20 प्रतिशत सीटें बढ़ानी पड़ी थीं. इस लिहाज से तय माना जा रहा है कि मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर ओबीसी-इडब्ल्यूएस कैटेगरी को कुल 37% (27+10) आरक्षण देने के लिए पर्याप्त संख्या में सीटें बढ़ायी जायेंगी, ताकि यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश लेने वाले सामान्य व अन्य श्रेणी के स्टूडेंट्स की संख्या कम नहीं पड़े.

Also Read: Bairiya Bus Stand: पटना के नये बस स्टैंड तक जाने के लिए ऑटो किराया हुआ तय, यात्रा से पहले आप भी रखें जानकारी
आरक्षण लागू होने पर सीटों की बढ़नी चाहिए संख्या :

असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि बिहार के भी काफी स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा. ऑल इंडिया में बेहतर रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को इस आरक्षण का लाभ मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि जैसे अगर किसी स्टूडेंट को पिछले साल कुछ अंक कम रहने पर ऑल इंडिया कोटे के तहत पटना मेडिकल कॉलेज नहीं मिल पाया या अन्य कोई मेडिकल कॉलेज नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार आरक्षण का लाभ मिलने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज या अन्य मेडिकल कॉलेज ऑल इंडिया के 15 प्रतिशत कोटे के तहत मिल सकता है. इसका लाभ इसी के तहत मिलेगा. आरक्षण की नयी पॉलिसी लागू करने के बाद सीटों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.

84649 सीटें हैं

इस आरक्षण के बाद ओबीसी एनसीएल केंडिडेट्स को एमबीबीएस में 1500 सीट तथा एमडी/एमएस में 2500 सीट पर आरक्षण का लाभ होगा. इसी तरह इडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को एमबीबीएस की 500 सीट पर तथा पीजी की करीब 1000 सीटों पर आरक्षण का लाभ देय होगा. यह आरक्षण अखिल भारतीय स्तर पर है, स्टेट द्वारा दिया गया आरक्षण अलग है. वर्तमान में देश में 558 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 289 राजकीय व 269 निजी क्षेत्र के शामिल हैं. इन कॉलेजों की 84649 एमबीबीएस की सीटों के लिए नीट यूजी 12 सितंबर को आयोजित की जा रही है. 54275 सीट के लिए नीट पीजी परीक्षा 11 सितंबर को होगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel