केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में रैली के साथ बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Shabha Election 2024) का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने रैली में नीतीश कुमार और लालू यादव के ऊपर लगातार तीखे हमले किए. लालू और नीतीश कुमार की दोस्ती पर भी उन्होंने तंज कसा और लालू को नीतीश से अगाह करते हुए उनके पूरे राजनीतिक कदमों का जिक्र किया. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि सीमांचल बीजेपी का वौटबैंक नहीं रहा है. यहां जातिगत ध्रुवीकरण के आधार पर वोटिंग होती है. मगर अमित शाह की कोशिश है कि यहां हिन्दुओं का एक ध्रुव बनाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ध्रुवीकरण की राजनीति को भी धार दिया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए