22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम चार बजे से बोरिंग रोड में प्रवेश बंद, यातायात पुलिस ने दिया निर्देश

पटना : मतदान खत्म होने के बाद देर शाम से बोरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी तक की सड़क को बंद कर दिया जायेगा, क्याेंकि एएन कॉलेज परिसर में सभी इवीएम को परिसर में रखा जायेगा. ऐसे में उस सड़क को बंद करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि देर शाम से […]

पटना : मतदान खत्म होने के बाद देर शाम से बोरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी तक की सड़क को बंद कर दिया जायेगा, क्याेंकि एएन कॉलेज परिसर में सभी इवीएम को परिसर में रखा जायेगा. ऐसे में उस सड़क को बंद करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि देर शाम से सभी 75 वार्डों की इवीएम रखी जायेंगी. एएन कॉलेज परिसर बीएमपी की सुरक्षा में रहेगा. सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह चुनाव कार्य संपन्न कराने के बाद इवीएम को सुरक्षित एएन कॉलेज में जमा कराने के बाद ही ड्यूटी से ऑफ हों, वरना थोड़ी-सी लापरवाही उनके ऊपर भारी पड़ेगी.
ये हैं निर्देश
बोरिंग रोड स्थित तपस्या कॉम्प्लेक्स के पूरब ममता साड़ी केंद्र के सामने सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग,ताकि इस रास्ते में पश्चिम कोई वाहन प्रवेश नहीं कर सके.
तपस्या चौक जहां सहदेव महतो मार्ग बोरिंग रोड पर मिलती है. वहां से बोरिंग रोड के दोनों फ्लैग पर शाम चार बजे से इवीएम जमा करने तक सड़क बंद रहेगा.
पानी टंकी से पूरब रोड में आगे का मार्ग सामान्य यातायात के लिए इवीएम संग्रह कार्य समाप्ति, यातायात सामान्य होने तक के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा. इस मार्ग पर किसी तरह का परिचालन नहीं होगा. हजारी शाह लेन से बोरिंग रोड पर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगी.
शिवपुरी मोड़, जमुना अपार्टमेंट लेन, कृष्णा अपार्टमेंट लेन, विवेकानंद लेन से किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बोरिंग रोड की तरफ नहीं होगा.
इवीएम जमा करने वाली सभी पेट्रोलिंग पार्टियां सहदेव महतो मार्ग से तपस्या चौक होते हुए एएन कॉलेज के मुख्य द्वार तक आयेंगी. इवीएम को उतारने के बाद सभी गश्ती दल इवीएम संग्रह दल की गाड़ियां बोरिंग रोड पानी टंकी होते हुए पाटलिपुत्रा सहयोग हॉस्पिटल के सामने मैदान में या एसके पुरी थाना के सामने बने कट से यू-टर्न लेकर सहदेव महतो मार्ग में कतारबद्ध पार्क होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें