22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद बढ़ी ड्रग्स तस्करी, रोकथाम के लिए बनी रणनीति

पटना: राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद सभी तरह के मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला पिछले एक साल में छह गुणा से ज्यादा बढ़ा है. इसकी रोकथाम के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य सचिवालय में पुलिस विभाग, नारकोटि्क्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), डीआरआइ (डायरेक्टेरेट ऑफ रेवेन्यू […]

पटना: राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद सभी तरह के मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला पिछले एक साल में छह गुणा से ज्यादा बढ़ा है. इसकी रोकथाम के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य सचिवालय में पुलिस विभाग, नारकोटि्क्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), डीआरआइ (डायरेक्टेरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस), इओयू, उत्पाद समेत अन्य एजेंसियों की विशेष बैठक हुई.

इस बैठक में तस्करी को रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई. इसके तहत इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन की बात कही गयी.केंद्रीय एजेंसी, राज्य की एजेंसी और पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करके तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई को कहा गया.

सप्लायर्स नेटवर्क को नष्ट करने पर दिया जोर
तस्करी के वितरण नेटवर्क और तमाम आगमन प्वाइंट को तोड़ने के लिए खासतौर से जोर दिया गया. ड्रग्स वितरण के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सभी एजेंसियों को एकजुट होकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. बैठक में यह बात सामने आयी कि शराबबंदी के बाद ड्रग्स के प्रति नशेड़ियों का झुकाव काफी तेजी से बढ़ा है. गांजा, चरस के अलावा दवाओं की तस्करी पिछले एक साल में काफी बढ़ी है. बरामदगी के आंकड़ों को देखने पर यह सही साबित होता है. बैठक में डीजीपी पीके ठाकुर, एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल, आइजी (इओयू) जितेंद्र गंगवार, डीआरआइ के राकेश रंजन समेत कई मौजूद रहे.
इस वर्ष पकड़े गये इतने ड्रग्स
ड्रग्स 2015-16 2016-17
गांजा 2,492 किलो 13,884 किलो
चरस 17 किग्रा 62.80 किग्रा
अफीम 19 किग्रा 95.20 किग्रा
हेरोइन 205 ग्राम 71.01 किग्रा
कोरेक्स सिरप 0 15,544 बोतल
प्रॉक्सी-वन 462 पीस 30,308 पीस
आंकड़े संबंधित विभाग से प्राप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें