Advertisement
गंगा में गाद का समाधान खोज रही केंद्र सरकार : उमा भारती
पटना : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा में गाद है. इसका कारण जानने के लिए एक कमेटी जांच कर रही है. उसमें कई इंजीनियर, विशेषज्ञ और आइएएस अफसर शामिल हैं. कमेटी के चेयरमैन भी विश्वस्तरीय इंजीनियर हैं. उसकी रिपोर्ट स्वीकार करने से पहले जल संसाधन मंत्रालय पांच जून को […]
पटना : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा में गाद है. इसका कारण जानने के लिए एक कमेटी जांच कर रही है. उसमें कई इंजीनियर, विशेषज्ञ और आइएएस अफसर शामिल हैं.
कमेटी के चेयरमैन भी विश्वस्तरीय इंजीनियर हैं. उसकी रिपोर्ट स्वीकार करने से पहले जल संसाधन मंत्रालय पांच जून को अपने सचिव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भेजेगा. मुख्यमंत्री के अनुरोध के अनुसार विशेषज्ञों का एक दल जल संसाधन सचिव के नेतृत्व में पटना से फरक्का तक स्थल निरीक्षण करेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह समिति एक साल पहले ही बनायी जा चुकी है. भारत सरकार का यह पहला प्रयास है.
गंगा को गादमुक्त करने की योजना पर काम करने के बाद इसे अन्य नदियों पर भी लागू किया जायेगा. फरक्का बैराज के बारे में मुख्यमंत्री की आशंका के बारे में प्रश्न के उत्तर में उमा भारती ने कहा कि विशेषज्ञों की राय ही इसमें अंतिम होगी. उमा भारती ने कहा कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. 20 हजार करोड़ रुपये का बजट भी दिया गया है.
बिहार में भी इसके लिए पैसे भेजे गये हैं. यदि जदयू अध्यक्ष को इस पर शक हो तो वह विभाग से इसकी जानकारी ले सकते हैं.केंद्रीय सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा मेंहल्दिया से वाराणसी तक जहाज चलाने की बात की है. ऐसे में यदि गंगा में जहाज चलेगा तो गाद रहने पर वह कैसे चल सकेगा. इस बात की चिंता केंद्र सरकार को है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement