27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दिन नहीं चलेंगी सड़कों पर निजी गाड़ियां

173 चेकिंग प्वाइंट बने सीमा होगी सील 400 से अधिक गाड़ियां गांधी मैदान में रहेंगी पटना : मतदान के दिन सुबह से शाम तक सड़कों पर निजी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इमरजेंसी में एंबुलेंस व मीडिया कर्मियों की गाड़ियों को सड़क पर चलने की अनुमति है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए […]

173 चेकिंग प्वाइंट बने सीमा होगी सील
400 से अधिक गाड़ियां गांधी मैदान में रहेंगी
पटना : मतदान के दिन सुबह से शाम तक सड़कों पर निजी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इमरजेंसी में एंबुलेंस व मीडिया कर्मियों की गाड़ियों को सड़क पर चलने की अनुमति है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 173 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. सीमा को सील किया गया है और नाव से पेट्रोलिंग करने के लिए टीम तैयार है.
एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल की तैनाती संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी. चुनाव कार्य के लिए 2500 पदाधिकारी, आठ हजार पुलिस बल और 15 डीएसपी तैनात किये गये हैं. पूर्व में पटना सिटी के कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा हुआ है. अत: वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
आज गांधी मैदान से दीघा जानेवाली सड़क रहेगी जाम : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आम लोगों को जानकारी दी है कि सुबह आठ बजे से दो बजे तक गांधी मैदान से दीघा की ओर जाने वाली सड़क और अशोक राजपथ पर अधिक लोड रहेगा और उसी तरह से अशोक राजपथ पर. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और बांकीपुर गर्ल्स स्कूल से पेट्रोलिंग पार्टी इवीएम लेकर जायेंगी. ऐसे में एक साथ 400 से अधिक गाड़ियां गांधी मैदान में रहेंगी.
यह की गयी है व्यवस्था
सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी होगी.
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सात मिनट के अंदर पहुंचेगी.
सभी थाने अलर्ट पर रहेंगे और थाने में पुलिस बल बढ़ाये गये हैं.
सभी चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच, ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो
पटना सिटी क्षेत्र में विशेष निगरानी रहेगी.
मतदान केंद्रों के आस-पास भीड़ नहीं लगेगी और लोगों का जमावड़ा नहीं होने दिया जायेगा. रेलवे व एयरपोर्ट जानेवाले लोगों के वाहनों को जाने दिया जायेगा, लेकिन उनके पास टिकट अनिवार्य रूप से हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें