22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम : आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर

पटना : शुक्रवार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पटना नगर निगम की 75 सीटों के लिए 4 जून को मतदान है. शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे प्रचार का शोर थम जायेगा. शुक्रवार शाम से उम्मीदवार सार्वजनिक जगहों पर चुनाव प्रचार नहीं कर पायेंगे. शाम 6 बजे के बाद निगम चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों […]

पटना : शुक्रवार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पटना नगर निगम की 75 सीटों के लिए 4 जून को मतदान है. शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे प्रचार का शोर थम जायेगा. शुक्रवार शाम से उम्मीदवार सार्वजनिक जगहों पर चुनाव प्रचार नहीं कर पायेंगे. शाम 6 बजे के बाद निगम चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सिर्फ घर-घर जा कर ही चुनाव प्रचार कर सकेंगे.
शुक्रवार शाम से नेताओं का अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में रणनीतिक बैठकों का दौर भी शुरू हो जायेगा. इस बार के पटना नगर निगम चुनाव में लगभग 20 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चार जून को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो कर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. चुनाव में तकरीबन 15 हजार कर्मचारियों को लगाया जायेगा.
निगम में लगभग 1512 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिला प्रशासन ने चुनाव में 20 पोलिंग बूथों को मॉडल पोलिंग बूथ बनाने का भी फैसला किया है. राज्य चुनाव आयोग इस बार मतदाताओं की सुविधा का भी विशेष ख्याल रख रहा है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए एक नया सिस्टम भी तैयार किया है. इस सिस्टम में अगर कोई भी मतदाता अपने वोटर आइडी पर अंकित इपिक नंबर डालेगा, तो उसे पता चल जायेगा कि उसे किस बूथ पर वोट डालना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें