Advertisement
केंद्र कर रहा बिहार की अनदेखी : डॉ सुनील
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए यह चिंता की बात है कि राज्यों के बीच निधि के बंटवारे में उसे भारी नुकसान हुआ. 14वें वित्त आयोग ने जो फॉर्मूला दिया है […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए यह चिंता की बात है कि राज्यों के बीच निधि के बंटवारे में उसे भारी नुकसान हुआ. 14वें वित्त आयोग ने जो फॉर्मूला दिया है उसके आधार पर कुल राशि में बिहार का हिस्सा 10़ 9 प्रतिशत से घटकर 9.665 प्रतिशत रह गया है. आयोग ने क्षेत्रफल तथा प्राकृतिक वनों की अधिकता को मान्यता दी है. जबकि, बिहार जैसे अधिक जनसंख्या घनत्व एवं स्थलरुद्ध राज्य की विशिष्ट समस्याओं की अनदेखी की है.
उन्होंने कहा कि पिछले अनेक सालों में दोहरे अंक का विकास दर हासिल करने के बावजूद भी बिहार विकास के प्रमुख मापदंडों जैसे गरीबी रेखा,प्रति व्यक्ति आय, औद्योगिकीकरण और सामाजिक एवं भौतिक आधारभूत संरचना में राष्ट्रीय औसत से पीछे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement