28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा, पथराव, लाठीचार्ज, चार गिरफ्तार

इंटर काउंसिल. रिजल्ट में कम नंबर मिलने पर गड़बड़ियों की शिकायत, परीक्षार्थी नाराज पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को बिहार बोर्ड (इंटर प्रभाग) कार्यालय के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने पथराव भी किया, जिस कारण बुद्ध मार्ग में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने […]

इंटर काउंसिल. रिजल्ट में कम नंबर मिलने पर गड़बड़ियों की शिकायत, परीक्षार्थी नाराज
पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को बिहार बोर्ड (इंटर प्रभाग) कार्यालय के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने पथराव भी किया, जिस कारण बुद्ध मार्ग में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने समझा-बुझा कर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. साथ ही हंगामा कर रहे एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया और कोतवाली थाना ले आयी. मामले मंे कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की हई है और चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.
छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया : हंगामा सुबह 10:30 बजे से कार्यालय के बाहर शुरू हुआ. छात्रों की संख्या लगभग चार से पांच सौ थी. छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया. सड़क पर बैठ कर धरना भी दिया. घंटों नारेबाजी भी की. वे कार्यालय के गेट खाेलने की मांग कर रहे थे. लेकिन, सुरक्षा को लेकर गेट को बंद रखा गया था. .
छात्राएं बैठीं धरने पर : छात्र सड़क पर हंगामा कर रहे थे. दूसरी ओर छात्राएं भी हंगामे में शामिल हो गयीं. आंख में आंसू लिए छात्राएं इंटर काउंसिल के गेट पर ही घरने पर बैठ गयीं. उनका कहना थी कि उन्होंने उत्तर पुस्तिका में लिखी, लेकिन उन्हें कम अंक दिये गये हैं. डाॅली कुमारी (रोल नंबर 17030019 व रोल कोड 11012) ने बताया कि रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण वह धरना पर बैठ गयीं.
शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष के पुतले फूंके
जन अधिकार पार्टी के छात्र भी इंटर काउंसिल पहुंच गये. इंटर काउंसिल के गेट पर छात्रों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष का पुतला दहन किया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के प्रति भी नाराजगी जतायी.
इंप्रूवमेंट वाले छात्रों को नहीं मिला रिजल्ट
30 मई को इंटर के सभी संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया, लेकिन 2016 के इंप्रूूवमेंट वाले छात्राें के रिजल्ट की घोेषणा नहीं हुई. छात्र जब रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर गये, तो उन्हें नॉट फाउंड बता रहा था. ऐसे में छात्रों को काफी निराशा हुई और वे इंटर काउंसिल पहुंच गये.
इंप्रूवमेंट वाले छात्रों के रिजल्ट का मिलान पिछले साल के रिजल्ट से किया जाता है. इस कारण उनके रिजल्ट को वेबसाइट पर नहीं डाला गया था. ऐसे छात्राें का रिजल्ट बुधवार की देर शाम तक समिति की वेबसाइट पर डाल दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
इंटर की कॉपियों की दोबारा हो जांच : भाजयुमो
पटना. भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा विधायक नितिन नवीन ने इंटर के रिजल्ट पर प्रश्न खड़ा करते हुए छात्र हित को देखते हुए कॉपी की दुबारा जांच की मांग की है.
नवीन बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार भी मौजूद थे. नवीन ने कहा कि परीक्षा में फेल छात्र मदद की गुहार लेकर उनके पास आये थे. उस समय संजीव चौरसिया मौजूद थे. जिस प्रकार का परिणाम आ रहा है इससे स्पष्ट हो रहा है कि बिहार सरकार को छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता प्रेम कुमार ने भी कॉपी के पुन: जांच की मांग की है.
पटना. जिन छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कंपार्टमेंटल परीक्षा अायोजित करेगा. समिति से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में कंपार्टमेंटल परीक्षा के आवेदन के लिए तिथि घोषित की जायेगी. जुलाई के पहले सप्ताह में कंपार्टमेंटल लिया जायेगा. इससे आगे के नामांकन में छात्रों को दिक्कतें नहीं होंगी. ज्ञात हो कि इंटर के वार्षिक परीक्षा के लिए 14 लाख 40 हजार 483 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. लेकिन परीक्षा में केवल 12 लाख 40 हजार 168 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. ऐसे परीक्षार्थी जो किसी विषय में फेल हुए हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर रिजल्ट सुधारने का मौका समिति देगी.
जो विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में दो विषयों में फेल हुए है, उन्हें भी कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह फैसला इंटर के रिजल्ट में गिरावट होने के बाद लिया है. समिति के अनुसार अभी तक एक विषय में फेल परीक्षार्थी ही इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल हो पाते थे. लेकिन इस बार इस व्यवस्था में परिवर्तन की गयी है. जो परीक्षार्थी दो विषय में फेल है वो आवेदन फार्म भर पायेंगे. कंपार्टमेंटल के लिए आवेदन इस सप्ताह निकाल दी जायेगी. समिति के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में कंपार्टमेंटल की परीक्षा ली जायेगी. जुलाई अंत तक रिजल्ट दे दिया जायेगा.
इंटरमीडिएट के छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय : माले
पटना. भाकपा (माले) ने कहा है कि इस बार इंटर की परीक्षा का रिजल्ट बेहद खराब है. ऐसे में बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठियां चलाना कहां का न्याय है. पार्टी ने कहा कि जिस प्रकार से इंटर की परीक्षा में छात्रों को नंबर दिये गये हैं उससे साफ है कि परीक्षा मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी व विसंगतियां हैं. माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी पर सरकार डैमेज कंट्रोल में लगी है. सरकार को परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें