Advertisement
पुलिस महकमा 42.70 करोड़ से खरीदेगा वाहन व हथियार
पटना : पुलिस मुख्यालय अपने जवानों को हर मोरचे का मुकाबला करने के लिए सक्षम बनाने की व्यापक पहल शुरू की है. इसके तहत पुलिस महकमा के आधुनिकीकरण पर 42 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस राशि में केंद्रीय गृह मंत्रालय 25 करोड़ 21 लाख रुपये केंद्रांश और राज्य सरकार 17 करोड़ 8 […]
पटना : पुलिस मुख्यालय अपने जवानों को हर मोरचे का मुकाबला करने के लिए सक्षम बनाने की व्यापक पहल शुरू की है. इसके तहत पुलिस महकमा के आधुनिकीकरण पर 42 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
इस राशि में केंद्रीय गृह मंत्रालय 25 करोड़ 21 लाख रुपये केंद्रांश और राज्य सरकार 17 करोड़ 8 लाख रुपये राज्यांश के रूप में देगी. चालू वित्तीय वर्ष में इस राशि को खर्च करके बिहार पुलिस के लिए वाहन, हथियार और अन्य आधुनिक उपकरणों की खरीद की जायेगी. कुल आवंटित राशि में 25 करोड़ 21 लाख रुपये फिलहाल जारी किये गये हैं. शेष रुपये अगले किस्त में जारी किये जायेंगे.
जारी की गयी इस 25.21 करोड़ की राशि में वाहनों की खरीद पर 6.24 करोड़, संचार साधनों पर 1.52 करोड़, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सामानों पर 6.05 करोड़ और अन्य आधुनिक उपकरणों को खरीदने पर 113.91 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. 9 एमएम पिस्टल पटना, भागलपुर, गोपालगंज, अरवल, सुपौल, मुंगेर, भोजपुर, बगहा, बेगूसराय, नवगछिया, सीतामढ़ी, सारण, बीएमपी-5, वैशाली और शिवहर के लिए खरीदे जायेंगे.
जबकि एसएलआर पटना और बीएमपी-10 के लिए प्रमुख रूप से खरीदे जायेंगे.
इन सामानों की होगी खरीद :-
वाहन :- बड़े बस (14 संख्या), कैदी वाहन (10), मिनी वज्रा (मिनी एंटी राइट व्हेकील) (7), मिनी ट्रक (34) और मोटरसाइकिल (225).
संचार :- 921 की संख्या में तीन प्रकार के आधुनिक वायरलेस सेट.
हथियार :- 9 एमएम पिस्टल (300 की संख्या में), 7.62 एमएम एसएलआर (240) और इन दोनों हथियारों के बड़ी मात्रा में कारतूस.
अन्य आधुनिक सामान :- टैक्टिकल ब्लैंकेट, बम बास्केट, बम सूट, मेटल डिटेक्टर, एलइडी ड्रैगन लाइट, मोबाइल लोकेटर डिवाइस समेत अन्य आधुनिक साजो-सामान शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement