Advertisement
सरकार गारंटी ले रही है, मन लगा कर पढ़ो : डीएम
पटना : सरकार लोन के लिये गारंटी ले रही है, लेकिन पढ़ाई आपको करनी है. इसलिए पढ़ाई पर ध्यान दो, ताकि कुछ बन सको. समाज व परिवार की सेवा करो. ये बातें बुधवार को डीआरसीसी में 30 छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. उन्होंने कहा […]
पटना : सरकार लोन के लिये गारंटी ले रही है, लेकिन पढ़ाई आपको करनी है. इसलिए पढ़ाई पर ध्यान दो, ताकि कुछ बन सको. समाज व परिवार की सेवा करो. ये बातें बुधवार को डीआरसीसी में 30 छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि अभी तक पटना में कुल 175 छात्रों के बीच छह करोड़ से अधिक रुपये के क्रेडिट कार्ड बांटे गये. किसी को योजना संबंधी जानकारी लेने में परेशानी हो रही हो, तो वे तुरंत डीआरसीसी कार्यालय में पहुंचें और यहां जानकारी लेकर आवेदन करें. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा है कि बैंक में कोई परेशानी हो, तो तुरंत उसकी लिखित शिकायत करें. बैंक में लोन की गारंटी बिहार सरकार ले रही है.
बावजूद इसके बैंक लोन देने में परेशान कर रहा हो, तो उस बैंक के खिलाफ खुल कर शिकायत करें. बैंक के खिलाफ एफआइआर किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का लाभ पहुंचाने के लिये अधिकारियों को कैंप लगाने को कहा गया है, जिसके अंतर्गत अभी 45 लोग काम कर रहे हैं.
फेसबुक के जरिये भी लें योजना की जानकारी : डीएम ने बताया कि आवेदक डीआरसीसी व युवा मिशन पटना वेबसाइट पर सर फेसबुक पर योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं. योजना से संबंधित सभी अपडेट फेसबुक पर उपलब्ध रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement