Advertisement
नौ लोगों पर सीसीए का भेजा गया प्रस्ताव
दानापुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने दानापुर व खगौल नगर पर्षद व मनेर नगर पंचायत में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर 538 लोगों पर 107 के तहत नोटिस भेजा गया है, जबकि दानापुर पुलिस ने सात व शाहपुर पुलिस ने दो लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम को […]
दानापुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने दानापुर व खगौल नगर पर्षद व मनेर नगर पंचायत में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर 538 लोगों पर 107 के तहत नोटिस भेजा गया है, जबकि दानापुर पुलिस ने सात व शाहपुर पुलिस ने दो लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम को भेजा है.
एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को लेकर मतदाताओं निर्भय होकर अपना मताधिकार प्रयोग कर सकेंगे. किसी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन व धमकी दिये जाने की सूचना पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मतदान को प्रभावित करनेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए व 107 की कार्रवाई सख्ती से पालन किया जायेगा. वहीं, दानापुर पुलिस ने 200 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजा है और सात लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि 107 के तहत प्रत्याशियों के समर्थक व उनके परिजनों पर कार्रवाई करने का नोटिस भेजा गया है.
शाहपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि प्रत्याशियों के पति व समर्थकों पर 107 के तहत 150 लोगों पर नोटिस भेजा गया है और दो लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है.रूपसपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 107 के तहत 53 लोगों पर कार्रवाई करने का नोटिस भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के समर्थक व उनके परिजनों पर 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है, जबकि खगौल पुलिस ने 105 लोगों पर 107 के तहत नोटिस भेजा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्याशियों के समर्थक व उनके परिजनों पर 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement