Advertisement
सिगरेट के एक कश से 11 मिनट घटती है जिंदगी
पटना : विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस पर बुधवार को शहर के कई सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक वाॅयस आफ टोबैको विक्टिम की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में पीएमसीएच, एम्स, महावीर कैंसर संस्थान, रेटरी क्लब से जुड़े डॉक्टर एवं समाजसेवियों […]
पटना : विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस पर बुधवार को शहर के कई सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक वाॅयस आफ टोबैको विक्टिम की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में पीएमसीएच, एम्स, महावीर कैंसर संस्थान, रेटरी क्लब से जुड़े डॉक्टर एवं समाजसेवियों ने काफी संख्या में भाग लिया. वहीं, पीएमसीएच के कैंसर रोग विभाग द्वारा तंबाकू एवं कैंसर विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया. सेमिनार में पीएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ पीएन पंडित ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार एक सिगरेट से 11 मिनट व पूरा पैकेट से तीन घंटे चालीस मिनट की जिंदगी कम हो जाती है.
तंबाकू व धूम्रपान उत्पादों के सेवन से देश भर में प्रति घंटा 137 लोग की मौत हो रही है. वहीं, दुनिया में प्रति 6 सेकेंड एक व्यक्ति की मौत इस कारण हो रही है. जबकि, बिहार में तंबाकू जनित रोगों से 1.24 लाख की हर साल मौत हो रही है.
तंबाकू के सेवन से मुंह, गला, फेफड़े आदि में कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. यही वजह है कि मरीजों की मौत हो जाती है. इस मौके पर पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा सहित कई डॉक्टर मौजूद थे. मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों से होने वाली बीमारियों और मौतों की रोकथाम को ध्यान में रख कर 2017 की थीम का नाम विकास में बाधक तंबाकू उत्पाद रखा है.
फुलवारीशरीफ : तंबाकू एवं इससे बने उत्पादों के प्रयोग से होनेवाली बीमारियों के बारे में जानते हुए भी लोग तंबाकू का उपयोग करते जा रहे हैं. यह अत्यंत गंभीर स्थिति है. यह बातें बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान में आयोजित समारोह में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण तथा राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि कैंसर की चिकित्सा के साथ-साथ इसकी रोकथाम की दिशा में भी महावीर कैंसर संस्थान अहम भूमिका निर्वाह रहा है, यह अत्यंत सराहनीय है.उन्होंने कहा सरकार अपने स्तर से हर संभव उपाय कर रही है, किंतु इस कार्य में समाज के हर वर्ग के लोगों को सम्मिलित प्रयास करने की जरूरत है.
मौके पर महावीर कैंसर संस्थान की एसोसिएट निदेशक डाॅ मनीषा सिंह ने कहा कि 21 वीं सदी में मानवता का सबसे बड़ा शत्रु खतरनाक रेडिएशन के बाद तंबाकू ही माना जाता है. तंबाकू लेने से लगभग 60 लाख लोगों की प्रति वर्ष मृत्यु हो रही है. स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक डाॅ बी सन्याल ने किया. संस्थान के अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. जनसंपर्क पदाधिकारी मगनदेव नारायण सिंह ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन किया.
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में डाॅ विनीता त्रिवेदी, डाॅ रीता रानीऔर डाॅ ऋचा चैहान ने लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया.पटना : पटना सहित पूरे बिहार में तंबाकू से होनेवाले रोगों से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है. यही वजह है कि हर साल बिहार में 1 लाख 24 हजार लोगों की मौत हो रही है. लोगों को इसके प्रति अलर्ट होना पड़ेगा. यह कहना है नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह का. बुधवार को संजीवनी अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मरीजों को जागरूक करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि तंबाकू के सेवन से-पैरों की नसों की रुकावट, फेफड़ों की बीमारी, कोरोनरी हार्ट डिजीज आदि देखने को मिल रही हैं. उन्होंने लोगों को तंबाकू छोड़ने की अपील की है. इस मौके पर काफी संख्या में लोग जूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement