19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के सात धंधेबाजों के मकान और दुकान हुए सील

कार्रवाई. मालसलामी पुलिस ने की कार्रवाई, जेल में बंद हैं धंधेबाज पटना सिटी : शराब का कारोबार करनेवालों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है. इसी क्रम में मालसलामी थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए शराब के धंधे से जुड़े सात धंधेबाजों के मकान व दुकान को सील कर दिया है. पुलिस […]

कार्रवाई. मालसलामी पुलिस ने की कार्रवाई, जेल में बंद हैं धंधेबाज
पटना सिटी : शराब का कारोबार करनेवालों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है. इसी क्रम में मालसलामी थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए शराब के धंधे से जुड़े सात धंधेबाजों के मकान व दुकान को सील कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद धंधेबाजों में दहशत बनने लगी है.
मालसलामी के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, इनमें मालसलामी घाट के सुचित राय, पत्थर घाट के नन्हक राय, पूर्वी नंदगोला के अरुण राय, शरीफागंज पीरी बाग के मो नौशाद व शरीफागंज के ही राजा के मकान व दुकान को सील किया गया है. दुकान राजा की है.
इधर, मालसलामी थाना पुलिस ने मकान व दुकान को सील करने के मामले में अदरक घाट के रंजन राय व दोराहे घाट के शक्ति पासवान के मकान को भी सील किया है़ इस तरह सात मकान एक दुकान को मालसलामी पुलिस ने शराब बेचने के धंधे से जुड़े माफिया के खिलाफ अभियान चला कर सील किया है. थानाध्यक्ष के अनुसार
सील किये गये मकानों व दुकान की जानकारी जिला प्रशासन को दी जायेगी, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज द्वारा शराब बेचने व पीनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के दिये गये निर्देश के आलोक में मालसलामी पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष के अनुसार नन्हक राय दिसंबर, 2016 में शराब के धंधे में पकड़ा गया था, जो अभी जेल में है. दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद धंधेबाजों में दहशत है.
चार धंधेबाज और तीन शराबी गिरफ्तार : मसौढ़ी. पुनपुन पुलिस ने अलाउद्दीनचक व हब्बीपुर मुसहरी में छापेमारी कर शराब के चार धंधेबाजों व तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को सभी को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि अलाउद्दीनचक के हरिकिशुन कुमार, कांति देवी, ममता देवी एवं हब्बीपुर की रिंकू देवी शराब बना कर बेचने का काम करते थे.
वहीं, हब्बीपुर मुसहरी में गिरफ्तार शराबियों में नालंदा के सतीश कुमार,धनरूआ के रघुनाथपुर के भुलन यादव एवं पटना के बंगाली टोला के महेश प्रसाद शामिल हैं.
पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह पश्चिम दरवाजा मुहल्ले में छापेमारी की. दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मकान में शराब का धंधा चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर ग्राहक बन कर पुलिस टीम वहां पहुंची और शराब बेचने के धंधे का उद्भेदन किया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि आकाश नामक युवक हरियाणा से शराब लाकर यहां बेच रहा था.
इसी दरम्यान पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की, जहां दूसरा भाई सूरज ग्राहकों को शराब मुहैया कराता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच कार्टन में रखी 60 बोतल विदेशी शराब व ईंट के अंदर खोह बना कर उसमें छिपायी गयी 30 बोतल शराब को जब्त किया गया है. मकान से पुलिस ने शराब की 90 बोतलें बरामद की हैं. इस मामले में सूरज को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे धंधेबाज आकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें