21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह के खिलाफ फूंका गया बिगुल

पटना : शराबबंदी के बाद सरकार अब बाल विवाह के खिलाफ अभियान चला रही है. इस उद्देश्य को पूरा करने में अब स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट व सेव द चिल्ड्रेन की आेर से पटना के दस शहरी स्लम बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इनमें घर-घर जाकर […]

पटना : शराबबंदी के बाद सरकार अब बाल विवाह के खिलाफ अभियान चला रही है. इस उद्देश्य को पूरा करने में अब स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट व सेव द चिल्ड्रेन की आेर से पटना के दस शहरी स्लम बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इनमें घर-घर जाकर लड़कियों की जानकारी ली जा रही है. बस्तियों में रहनेवाले लोगों को बाल विवाह के खिलाफ नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित कर जागरूक किया जा रहा है.
ऐसे में अब तक दस स्लम बस्तियों में कुल 139 लड़कियां ऐसी मिलीं, जिनकी शादी 15 से 17 वर्ष में कर दी गयी थी. इससे उनकी पढ़ाई छुड़वा दी गयी. कम उम्र में ही लड़कियां मां बन चुकी हैं. इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.
संस्था की ओर से अब इन लड़कियों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है, ताकि ये लड़कियां आगे की पढ़ाई कर सकें
दी जा रही कानून की जानकारी
वहीं, लड़कियाें को जागरूक करने के लिए उन्हें कानून की जानकारी दी जा रही है और बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताया जा रहा है. वहीं, बस्तियों में 1098 चाइल्ड लाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है, ताकि आसपास के लोग इन नंबरों पर फोन कर बाल विवाह की सूचना दे सकें.
संस्था की ओर से इन स्लम बस्तियों की रिपोर्ट सौंपी जायेगी, ताकि लड़कियों के विकास संबंधी काम किये जा सकें. कोशिश के कार्यक्रम हेड प्रभाकर कुमार ने बताया कि बाल विवाह की दिशा में काम किया जा रहा है.
इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों आैर वार्ड पार्षदों को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि सरकारी स्तर पर काम किया जा सके.नाला रोड, यार पुर, चितकोहरा, आशियाना, रामजीचक, नचबगीचा, शिवपुरी, नेहरू नगर व अदालतगंज में 31 मई तक अभियान चलाया जायेगा. अभियान के पहले दिन बुधवार को नेहरू नगर मुसहरी में बाल विवाह के रोकथाम के लिए रैली निकाली गयी. इसके जरिये महिलाओं और बच्चों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी दी गयी.
साथ ही इसके दुष्परिणामों को बताया गया. स्लम बस्ती के लगभग 80 लोग इसमें शामिल हुए. कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट की नुपूर सिन्हा ने बताया कि संस्था की ओर से 31 मई तक अलग-अलग बस्तियों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है. इसमें नुक्कड़ नाटक व रैली निकाल कर कानून की जानकारी देने से लेकर सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें