22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों को मिलेगी अतिरिक्त राशि

पावापुरी व बेतिया मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विशेष आर्थिक मदद पटना : राज्य के दो मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार विशेष आर्थिक मदद देने की तैयारी कर रही है. राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बेतिया और वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में […]

पावापुरी व बेतिया मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विशेष आर्थिक मदद
पटना : राज्य के दो मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार विशेष आर्थिक मदद देने की तैयारी कर रही है. राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बेतिया और वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में पदस्थापित चिकित्सक शिक्षकों को सरकार विशेष इंसेंटिव देगी. दोनों मेडिकल कॉलेजों में बार-बार प्रयास के बाद भी शिक्षकों के पद रिक्त रह जाते हैं.
वेतनमान में सुधार कर यहां पर शिक्षकों को आकर्षित किया जायेगा. बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सक शिक्षकों के 35.23 प्रतिशत पद रिक्त हैं तो पावापुरी में 40 प्रतिशत फैकल्टी और 26.86 प्रतिशत पद रेसिडेंट के रिक्त हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित चिकित्सक शिक्षकों को वेतनमान के रूप में आकर्षक राशि उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक स्तर को ठीक करने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा अपने निरीक्षण में शैक्षणिक पदों पर रिक्ति को लेकर आपत्ति जतायी है. इन रिक्त पदों को भरने के लिए चिकित्सकों को विशेष राशि दी जायेगी.
हालांकि प्रधान सचिव ने यह नहीं बताया कि शिक्षकों को कितनी राशि का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि इन दोनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पदस्थापित होनेवाले प्रोफेसरों को 20 हजार, एसोसिएट प्रोफेसर को 15 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर को 12 हजार और सीनियर रेजीडेंट व ट्यूटरों को 10 हजार अतिरिक्त राशि दी जायेगी. बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फैकल्टी के कुल 105 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 37 पद रिक्त हैं. यह कुल फैकल्टी का 37 फीसदी है. इसी तरह से बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेसिडेंट के कुल 67 पद स्वीकृत हैं, जिसमें सात पद रिक्त हैं जो कुल रिक्ति का 10.44 फीसदी है.
इधर वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में फैकल्टी के कुल 105 पद स्वीकृत हैं जिसमें 42 पद रिक्त है जो कुल रिक्त पदों का 40 फीसदी है. इसी तरह से पावापुरी में रेसिडेंट के 67 पद स्वीकृत हैं जिसमें 18 पद रिक्त हैं जो कुल रिक्त पदों का 26.86 फीसदी है.
बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो पद रिक्त हैं उसमें फिजियोलाजी में एक प्रोफेसर, बायोकेमिस्ट्री में एक प्रोफेसर, पैथोलॉजी विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर, माइक्रोबायोलाजी विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर, फारेंसिक मेडिसिन में एक प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसीन में एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर, एक इपिडेमियोलॉजिस्ट, मेडिसिन विभाग में एक प्रोफेसर, तीन एसोसिएट प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर, शिशु रोग विभाग में एक प्रोफेसर, टीबी एंड चेस्ट विभाग में एक प्रोफेसर, डर्मेटोलाजी में एक एसोसिएट प्रोफेसर, मनोरोग विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर, सर्जरी विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर, हड्डी रोग विभाग में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर, इएनटी विभाग में एक प्रोफेसर व एक एसोसिएट प्रोफेसर, महिला एवं प्रसूति विभाग में एक प्रोफेसर व एक एसोसिएट प्रोफेसर और निश्चेतना विभाग में दो एसिसिएट प्रोफेसर व ती असिस्टेंट प्रोफेसर के पद रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें