Advertisement
पीजी मेडिकल की 95 सीटें रिक्त अब मॉप-अप राउंड बुधवार को
पटना : दो दिनों तक चली मेडिकल पीजी काउंसेलिंग के बाद 95 सीटें रिक्त रह गयी है. सभी रिक्त सीटें आरक्षित कोटि की है. इन रिक्त सीटों को भरने के लिए बीसीइसीइ की ओर से अंतिम मॉप-अप राउंड 31 मई को किया जायेगा. वह अंतिम काउंसेलिंग होगी. उसी दिन नामांकन के बाद इस शैक्षणिक सत्र […]
पटना : दो दिनों तक चली मेडिकल पीजी काउंसेलिंग के बाद 95 सीटें रिक्त रह गयी है. सभी रिक्त सीटें आरक्षित कोटि की है. इन रिक्त सीटों को भरने के लिए बीसीइसीइ की ओर से अंतिम मॉप-अप राउंड 31 मई को किया जायेगा. वह अंतिम काउंसेलिंग होगी. उसी दिन नामांकन के बाद इस शैक्षणिक सत्र के नामांकन पर पूर्णत: विराम लग जायेगा. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए काउंसेलिंग 30 मई से शुरू होगी.
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रदीप कुमार झा ने बताया कि राज्य में पीजी मेडिकल की कुल 423 सीटें हैं. दो दिनों की काउंसेलिंग के बाद कुल 95 सीटें रिक्त रह गयी है. इसमें 73 सीटें डिग्री कोर्स की, जबकि 22 सीटें डिप्लोमा कोर्स की खाली हैं. उन्होंने बताया कि डिग्री कोर्स की रिक्त सीटों में 18 सीटें एससी कोटि की, दो सीटें एसटी कोटि की, 29 सीटें अत्यंत पिछड़ा वर्ग की, 16 सीटें पिछड़ा वर्ग कोटि की और 8 सीटें आरसीजी गर्ल्स कोटि की रिक्त है.
इसी तरह से डिप्लोमा कोर्स की रिक्त 22 सीटों में 7 सीटें एससी कोटि की, सात सीटें अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की, छह सीटें पिछड़ा वर्ग कोटि की और दो सीटें आरसीजी गर्ल्स कोटि की रिक्त रह गयी है. उन्होंने बताया कि इन रिक्त सीटों की अंतिम काउंसेलिंग 31 मई को करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement