Advertisement
बिहार में खुलेगा कैंसर संस्थान मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर
सीएम के अनुरोध पर एटोमिक एनर्जी कमीशन के अध्यक्ष का सकारात्मक आश्वासन पटना : बिहार में कैंसर के मरीजों को दूसरे प्रदेशों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. उनका इलाज बिहार में ही संभव हो सकेगा. प्रदेश में नया कैंसर संस्थान खोलने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध के बाद एटोमिक एनर्जी कमीशन के […]
सीएम के अनुरोध पर एटोमिक एनर्जी कमीशन के अध्यक्ष का सकारात्मक आश्वासन
पटना : बिहार में कैंसर के मरीजों को दूसरे प्रदेशों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. उनका इलाज बिहार में ही संभव हो सकेगा. प्रदेश में नया कैंसर संस्थान खोलने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध के बाद एटोमिक एनर्जी कमीशन के अध्यक्ष शेखर बसु ने इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. शेखर बसु ने रविवार 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों के बीच बिहार में कैंसर संस्थान स्थापित करने के संबंध में भीचर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से बाहर कैंसर के इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं.बिहार में ही कैंसर संस्थान स्थापित करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर शेखर बसु ने कहा कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे, ताकि बिहार के लोगों को बिहार से बाहर कैंसर के इलाज के लिए न जाना पड़े. शेखर बसु ने मुख्यमंत्री को लीची की गुणवता व लीची जल्द खराब न हो, इसको लेकर नयी तकनीक के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, एटोमिक एनर्जी के उपसचिव अभय कुमार, बियाडा के प्रबंध निदेशक रविशंकर श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement