Advertisement
आठ लाख का घोटाला, पूर्व प्रधान शिक्षक पर प्राथमिकी
बाढ़ : पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डुमरिया के तत्कालीन प्रधान शिक्षक रूपेश कुमार पर विभिन्न योजनाओं में 8 लाख रुपये का घोटाला करने का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. वर्षों से लटके इस मामले में बीइओ उपेंद्र कुमार ने अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए भदौर […]
बाढ़ : पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डुमरिया के तत्कालीन प्रधान शिक्षक रूपेश कुमार पर विभिन्न योजनाओं में 8 लाख रुपये का घोटाला करने का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. वर्षों से लटके इस मामले में बीइओ उपेंद्र कुमार ने अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए भदौर थाने में पूर्व शिक्षक रूपेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, विभाग ने आरोपित शिक्षक से गबन की गयी राशि वसूलने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जानपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान शिक्षक रूपेश कुमार ने भवन निर्माण तथा छात्रवृत्ति के मद् में दी गयी रकम का गबन कर लिया. दिलचस्प बात यह है कि कई वर्षों तक इस गबन मामले की जांच विभाग द्वारा की जाती रही. अंत में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया. भदौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement