उन्होंने कहा कि मीसा भारती की कंपनी के गिरफ्तार सीए राजेश अग्रवाल की डायरी के हवाले से एक चैनल ने खुलासा किया है कि लालू प्रसाद जब रेलमंत्री थे, तो 8,000 करोड़ की मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद वीरेंद्र जैन व सुरेंद्र जैन की कंपनियों के जरिए मिशेल पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड को बेनामी 60 लाख रुपये दिये गये थे. इस कालेधन से ही दिल्ली के पॉश कालोनी बिजवासन में 26 नंबर पालम फाॅर्म हाउस खरीदा गया तथा 11 महीने के भीतर ही मिशेल पैकर्स ने अपने सभी शेयर पुन: 10 में खरीद लिया.
Advertisement
नीतीश तय करें कब तक भ्रष्टाचारियों के साथ रहेंगे
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार अब यह तय करें कि भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबे लोगों के साथ कब तक खड़े रहेंगे. वो क्या इन भ्रष्टाचारियों के साथ रह कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पायेंगे. उन्होंने कहा कि मीसा भारती की कंपनी के […]
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार अब यह तय करें कि भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबे लोगों के साथ कब तक खड़े रहेंगे. वो क्या इन भ्रष्टाचारियों के साथ रह कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पायेंगे.
2300 किमी की दूरी नापेंगे प्रदेश अघ्यक्ष
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय केंद्र सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए 20 दिनों तक राज्य का दौरा करेंगे. इस दौरान वे लगभग 2300 किमी की दूरी तय करेंगे. प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शहरी क्षेत्रें में संगोष्ठियों में शामिल होंगे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों में शिरकत कर पीएम मोदी की उपलब्धियों से ग्रामीणों को अवगत करायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष 28 मई को गोपालगंज, 29 को सीतामढ़ी, शिवहर, ढाका व रक्सौल, 30 को मुजफ्फरपुर, 31 को बाढ़, आठ जून को सासाराम, नौ को औरंगाबाद व अरवल, 11 को बांका, 12 को मुंगेर, जमुई, 13-14 को समस्तीपुर और 15-16 को उजियारपुर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement