जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नयी उत्पाद नीति के तहत गिरफ्तार जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल के प्लेटफॉर्म पर रेल यात्री लखीसराय के रहने वाले सूरज कुमार का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. सूरज ने चोर को पकड़ने के लिए शेर मचाया, जीआरपी के एक जवान की नजर भागते हुए चोर पर पड़ी और बख्तियारपुर थाना के चिरैया गांव के रहने वाले संटु यादव को गिरफ्तार कर लिया.
BREAKING NEWS
छह बाेतल शराब के साथ बीएसएफ जवान गिरफ्तार
पटना. जंकशन जीआरपी जवान द्वारा शुक्रवार की देर रात्रि में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक के मुख्य द्वार के समीप लगे स्कैनर मशीन के पास से अभियुक्त नकुल प्रसाद के बैग की तलाशी की गयी, तो बैग से छह बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. […]
पटना. जंकशन जीआरपी जवान द्वारा शुक्रवार की देर रात्रि में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक के मुख्य द्वार के समीप लगे स्कैनर मशीन के पास से अभियुक्त नकुल प्रसाद के बैग की तलाशी की गयी, तो बैग से छह बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नकुल प्रसाद हजारीबाग के मेरू का रहने वाला है और बीएसएफ में नौकरी कर रहा है. वह वर्तमान में असम में प्रतिनियुक्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement