इधर पुलिस गिरफ्तार पांचों लोगों का मेडिकल जांच करा शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि उक्त मकान का अधिग्रहण के लिये वरीय पदाधिकारी को पत्राचार की गयी है. जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात थाना के सोहगी मोड़ के पास सोहगी गांव के ही मुकेश कुमार, सूर्यदेव महतो, सागर प्रसाद, गौतम कुमार एवं रंजय कुमार किशोरी महतो के मकान में बैठ शराब पी रहे थे.
इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस त्वरित कारवाई करते हुये किशोरी महतो के मकान में छापेमारी की गयी. जहां सभी शराब पीते गिरफ्तार कर लिये गये. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी एक कीमती ब्रांड का शराब पी रहे थे. बोतल में कुछ शराब बचा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में सभी ने बताया कि शराब संपतचक के शंकर प्रसाद के यहां से लाया था. बाद में पुलिस शंकर के मकान में भी छापेमारी की. जहां शराब बेचने का प्रमाण मिला है. पुलिस शंकर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी महतो जहां सभी बैठ शराब पी रहे थे, उक्त मकान का अधिग्रहण के लिये वरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है.