पेट्रोल में डूबा कर कपड़े और बोरे घर के अंदर फेंके, लेकिन घर में मौजूद लोगों ने उसको बुझा दिया. मौके पर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद थे, लेकिन लोगों के गुस्से के सामने पुलिस खुद के बेबस महसूस कर रही है. कई बार भीड़ ने पुलिस को मौके से खदेड़ दिया.
बाद में मौके पर पहुंचे एसपी ने हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज का आदेश दिया, जिसके बाद मौके से भीड़ तितर-बितर हो गयी और आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस मौके से रवाना हो गयी. भोला मुखिया कुत्ता काटने की शिकायत करने आरोपित युवक के यहां गये . उनके साथ उनकी बेटी आरती भी थी. शिकायत की, सुनते ही वह गुस्सा हो गया और चाकू से बाप-बेटी पर हमला कर दिया.