पटना: पेसू के सात फीडर का गुरुवार की सुबह मेंटेनेंस होगा. इस कारण सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
पेसू-सात फीडर के मेंटेनेंस कार्य होने से मौर्यलोक व साहित्य सम्मेलन पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. जिससे इन पावर सब स्टेशन से आपूर्ति की जाने वाली 20 मुहल्लों में एक घंटा बिजली गुल रहेगी. पेसू अधिकारी ने बताया कि सुबह एक घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसको लेकर पानी समय पर संचित कर लें.