पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा में एमबीबीएस प्रश्न पत्र लीक मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. इसके लिए इओयू के अधिकारियों की टीम ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा पहुंच कर वहां संबंधित अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
इओयू की एक अन्य टीम ने भागलपुर में पदस्थापित एडीएम जयश्री ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की भी जांच शुरू कर दी है. इओयू के आइजी प्रवीण वशिष्ठ ने बताया कि एमबीबीएस प्रश्न पत्र लीक मामले में अनुसंधान के लिए इओयू की टीम मधेपुरा में है.
परीक्षा के दौरान ही इओयू की टीम को 11 मार्च और 14 मार्च की परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध हो गया था. टीम ने परीक्षा के दौरान मधेपुरा जा कर इसकी जांच की तो पाया कि वही प्रश्न परीक्षा में पूछे गये थे, जो उसे पहले ही उपलब्ध हो चुके थे. इओयू ने अनुसंधान में विश्वविद्यालय के कई अधिकारी और कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी को कई ऐसे सबूत मिले हैं. हालांकि इस संबंध में आइजी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. इधर,भागलपुर की एडीएम रही जयश्री ठाकुर के भ्रष्टाचार संबंधी मामले के अनुसंधान के लिए भी इओयू की एक टीम भागलपुर पहुंच गयी है.