Advertisement
कंपनियों व होटलवालों को बेच दी पार्किंग
खुलासा. ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में सामने आयी हकीकत, शहर की 14 सड़कों पर चल रहा पार्किंग का खेल पटना : शहर में सड़कों पर बनायी गयी पार्किंग उगाही का अड्डा बन चुकी है. उसे निजी कंपनियों व होटलों को बेच दी गयी है, जहां उनके कर्मी और ग्राहक अपनी गाड़ी पार्क करते हैं. पार्किंग […]
खुलासा. ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में सामने आयी हकीकत, शहर की 14 सड़कों पर चल रहा पार्किंग का खेल
पटना : शहर में सड़कों पर बनायी गयी पार्किंग उगाही का अड्डा बन चुकी है. उसे निजी कंपनियों व होटलों को बेच दी गयी है, जहां उनके कर्मी और ग्राहक अपनी गाड़ी पार्क करते हैं. पार्किंग स्थलों की बकायदा घेराबंदी कर आम लोगों को वहां वाहन खड़े करने से रोका जाता है.
ये बातें ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में सामने आयी है. हाइकोर्ट की फटकार के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर की 14 सड़कों पर पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया है. सर्वे रिपोर्ट में पार्किंग स्थलों व मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों पर अवैध अतिक्रमण को जाम की मुख्य वजह बतायी गयी है. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि सड़कों पर साइनेज की कमी है, जिससे लोग वहां भी गाड़ी को पार्क करते हैं, जहां नहीं करनी चाहिए. इससे यातायात बाधित होती है. इतना ही नहीं, फ्रेजर रोड और एक्जीबिशन रोड पर पार्किंग एरिया में अवैध वसूली भी की जा रही है.
एक्जीबिशन रोड
फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की राशि वसूल की जा रही है
निजी मोबाइल कंपनी ने पार्किंग स्पेस रिजर्व कर रखी है
एक फाइव स्टार होटल का प्रवेश द्वार सड़क पर है, जिससे यातायात बाधित होता है.
गांधी मैदान से एक्जीबिशन रोड पुल प्रारंभ होने तक पार्किंग व नो पार्किंग स्थल चिह्नित नहीं है
होटल ने सामने पुल के नीचे पार्किंग रिजर्व कर रखा है, जो अवैध है
पूरे सड़क पर नो पार्किंग का बोर्ड कहीं नहीं लगा है
फ्रेजर रोड
यहां पार्किंग स्थलों पर बोर्ड नहीं लगाये गये हैं
कहां पार्किंग नहीं करनी है यह भी चिह्नित नहीं है
डुमरांव पैलेस के पास प्राइवेट पार्किंग है, जो अवैध है
बोरिंग कैनाल रोड
बोरिंग रोड चौराहे पर पार्किंग में अतिक्रमण है. मीट शॉप के पास सब्जी वाले व फल वालों से यातायात बाधित होता है
पार्किंग एरिया में दो नर्सरी है
हड़ताली मोड़ की तरफ पार्किंग में खटाल चल रही
बोरिंग रोड से राजापुर पुल
की तरफ पार्किंग में तीन नर्सरी चल रही
राजापुर पुल में सब्जी बाजार स्थापित है
राजापुर पुल पर पार्किंग में अवैध निर्माण भी है
बोरिंग रोड
एएन कॉलेज के पास पार्किंग कहां करें, कहां नहीं, इस बारे में कोई साइनेज नहीं लगा है
यहां भी सड़कों पर अतिक्रमण है.
डाकबंगला चौराहा
स्टेशन की तरफ से डाकबंगला चौराहा पर तीनमुहानी पर जाम
यहां ट्रैफिक सिगनल सड़क पर लगा है, जिसे पीछे किया जाये, तो जाम से निजात मिल सकता है
सहदेव महतो मार्ग
फुटपाथों पर अतिक्रमण है, दुकानें संचालित होती है
कहीं भी नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है
पार्क के पास सब्जी वाले और नगर निगम के डस्टबीन के कारण यातायात बाधित होता है
मलाही पकड़ी
मलाही पकड़ी गोलंबर पर पार्किंग स्थल चिह्नित नहीं है
यहां पार्किंग व नो पार्किंग का बोर्ड तक नहीं लगा है
कंकड़बाग
राजेंद्र नगर पुल से आगे हार्ट अस्पताल की तरफ पार्किंग स्थल चिह्नित नहीं है और न ही बोर्ड लगे हैं
सब्जी बाजार में पार्किंग व नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है.
मेन रोड कंकड़बाग में श्रीराम नर्सिंग होम से राजेंद्र नगर पुल गोलंबर तक पार्किंग चिह्नित नहीं है
राजेंद्र नगर पुल के सामने मलाही पकड़ी रोड के दोनों तरफ पार्किंग चिह्नित नहीं है
आर्य कुमार रोड
मछुआ टोली में पार्किंग स्थलों पर साइनेज नहीं लगाये गये हैं
राजाबाजार
कहीं भी पार्किंग और नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है
पुल के नीचे मछली बाजार, तरबूज बाजार, रिक्शा पड़ाव, सैलून हैं
पुल के नीचे स्लम बस्ती के लोग रह रहे हैं
अशोक राजपथ
पटना कॉलेज से एनआइटी तक पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण है
कहीं भी नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगाया गया है
एनआइटी मोड़ से गंगा घाट तक पार्किंग स्थल चिह्नित नहीं है
आशियाना मोड़
आशियाना मोड़ के पास पार्किंग स्थल पीले रंग से चिह्नित नहीं है
मोड़ पर एक पोल है, जिसे शिफ्ट करने से यातायात बाधित होता है
मोड़ पर अतिक्रमण भी है
मोड़ के पास ऑटो पार्किंग व नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है
आइजीआइएमएस
अस्पताल मोड़ के पास पार्किंग व नो पार्किंग और ऑटो पार्किंग स्थल पीले रंग से चिह्नित नहीं हैं
यहां भी बोर्ड नहीं लगाये गये हैं
फुटपाथ पर अतिक्रमण है
नाला रोड
पार्किंग स्थलों पर कहां किस वाहन की पार्किंग होगी, इस बारे में बोर्ड नहीं लगाये गये हैं
दिनकर गोलंबर पर ऑटो स्टैंड चिह्नित नहीं है
नगरपालिका का डस्टबीन सड़क पर है, जिससे यातायात बाधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement