Advertisement
आज से एनएमसीएच में भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
मरीजों की और बढ़ेगी परेशानी पटना सिटी/पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कनीय चिकित्सक बुधवार को हड़ताल से अलग रहे. कनीय चिकित्सकों ने सामान्य तरीके से कामकाज किया. अस्पताल के इमरजेंसी व वार्ड के साथ ओपीडी में भी सामान्य तरीके से मरीजों का उपचार किया गया. पीएमसीएच की हड़ताल के कारण मरीजों की संख्या […]
मरीजों की और बढ़ेगी परेशानी
पटना सिटी/पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कनीय चिकित्सक बुधवार को हड़ताल से अलग रहे. कनीय चिकित्सकों ने सामान्य तरीके से कामकाज किया. अस्पताल के इमरजेंसी व वार्ड के साथ ओपीडी में भी सामान्य तरीके से मरीजों का उपचार किया गया. पीएमसीएच की हड़ताल के कारण मरीजों की संख्या यहां कुछ बढ़ गयी थी.
जूनियर डॉक्टर संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने बुधवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह को लिखित दिया है कि अगर मांगे नहीं मानी गयीं, तो गुरुवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. दूसरी ओर अस्पताल के अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि कनीय चिकित्सकों की ओर से हड़ताल पर जाने को लिखित दिया गया है. ऐसे में अस्पताल में मरीजों को सुचारू ढंग से उपचार की व्यवस्था मिल सके, इसके लिए विभाग के प्रधान सचिव ने 50 डॉक्टरों की मांग की गयी है. ताकि रोगियों का बेहतर उपचार हो सकें. दूसरी ओर कनीय डॉक्टरों का कहना है कि हड़ताल में यूजी के लोग नहीं जायेंगे.
पीएमसीएच में मरीजों की शिकायत थी कि ओपीडी का ताला नौ बजे खुल गया, लेकिन सीनियर डॉक्टर 15 से 30 मिनट लेट अपने चैंबर में पहुंचे. नतीजा ओपीडी में भीड़ लग गयी, कुछ देर के लिए यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मरीजों का कहना था कि अगर डॉक्टर समय पर अपने चैंबर में आते तो इतनी ज्यादा भीड़ नहीं लगती और नंबर के अनुसार मरीजों का इलाज हो जाता. हड़ताल की वजह से ओपीडी में करीब 500 मरीजों का इलाज नहीं हो सका. आम दिनों में ओपीडी में रोजाना 2200 के आसपास मरीजों का इलाज होता है.
वहीं, वार्डों में भरती 100 मरीज दूसरे अस्पताल की ओर रुख कर गये. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार यादव ने कहा कि अगर गुरुवार को जेल में बंद चारों छात्रों को रिहा नहीं किया गया, उन पर लगाये गये धारा को हटाया नहीं गया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो हड़ताल जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement