Advertisement
319 गांवों की बिजली पर मॉनसून लगा सकता है ग्रहण
अधिकतर गांव नदी और दियारा क्षेत्र के हैं, जून तक इन गांवों में बिजली पहुंचाने का टारगेट था पटना : राज्य के 319 बिजली विहीन गांवों की बिजली पर मॉनसून कहीं ग्रहण न लगा दे. अधिकांश गांव नदी और दियारा क्षेत्र का हैं. यहां पर टावर के जरिये बिजली पहुंचना है. इसमें 42 ऑफ ग्रिड […]
अधिकतर गांव नदी और दियारा क्षेत्र के हैं, जून तक इन गांवों में बिजली पहुंचाने का टारगेट था
पटना : राज्य के 319 बिजली विहीन गांवों की बिजली पर मॉनसून कहीं ग्रहण न लगा दे. अधिकांश गांव नदी और दियारा क्षेत्र का हैं. यहां पर टावर के जरिये बिजली पहुंचना है. इसमें 42 ऑफ ग्रिड गांव भी है. जून तक इन गांवों में बिजली पहुंचाने का टारगेट था लेकिन काम की गति को देख अभियंता मॉनसून का सहारा लेने की जुगत में लग गये हैं. इसमें कई गांवों में टावर और पोल भी लग चुके हैं. बिजली विहीन सबसे अधिक 189 गांव कटिहार में है.
राज्य के पटना सहित छपरा, सहरसा, कटिहार व खगड़िया के नदी और दियारा क्षेत्र के बिजली विहीन गांवों में जून तक बिजली पहुंचाने का टारगेट था. विद्युतीकरण के काम में लगी एजेंसियों को बरसात के पहले काम पूरा कर लेने को भी कहा गया था लेकिन काम के रफ्तार को देख लग रहा है कि अब बरसात के बाद ही ये गांव बिजली से रोशन हो पायेगा. बिजली कंपनी के अभियंता भी कहते हैं कि जहां तक काम हो सकेगा होगा, नहीं तो बरसात के बाद काम होगा. दियारा और नदी क्षेत्र के इन गांवों में नदी के पास टावर लगाने का काम अंतिम चरण में है.
गांवों के भीतर बिजली संरचनाओं को खड़ा क्या जा रहा है. केंद्रीय एजेंसी रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन भी योजना की प्रगति पर नजर रखे हुए है. उनके भी इंजीनियर स्थल पर जाकर योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अब राज्य में सिर्फ 319 गांवों में बिजली पहुंचाना रह गया है. इसके साथ-साथ 42 ऑफग्रिड गांवों में भी बिजली पहुंचाना है. इन गांवों को सौर ऊर्जा से जगमग किया जायेगा.
बिजली नीतीश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. सरकार ने अगले साल के अंत तक सभी घरों में बिजली पहुंचा देने का लक्ष्य तय कर रखा है. 50 लाख के करीब एपीएल परिवारों में बिजली पहुंचाना है. राज्य के दूरदराज गांवों में दो तरह से बिजली पहुंचायी जानी है. जिन जगहों पर तार-पोल से बिजली नहीं पहुंच सकती है वहां ऑफग्रिड बिजली पहुंचेगी. ऑफग्रिड बिजली चंपारण व कोसी के के जंगली क्षेत्र तथा कोसी इलाके के नदी के पेट में बसे गांवों में बिजली पहुंचेगी.
इसके अलावा पटना, छपरा, सहरसा , कटिहार व खगड़िया के दियारा और नदी के भीतरी इलाके में टावर के जरिये बिजली पहुंचायी जायेगी. नदी क्षेत्र के लगभग 100 गांव में टावर के जरिये बिजली पहुंचायी जायेगी. ग्रिड से बिजली टावर के जरिये पहुंचेगा और फिर सब स्टेशन के जरिये लोगों के घरों तक पहुंचेगी. इसके लिए तीस टावर का निर्माण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement