Advertisement
झुलसाने वाली गरमी में रुला रही है बिजली
बिजली की मांग बढ़ने से पेसू क्षेत्र के अधिकतर फीडर व ट्रांसफॉर्मर ओवर लोडेड पटना : पिछले चार-पांच दिनों से राजधानी में गरमी चरम पर है. इस झुलसाने वाली गरमी में बिजली भी शहरवासियों को दिन-रात रुला रही है. रविवार की रात नौ बजे अचानक 220 केवीए ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप कर गयी, जिससे खगौल, दीघा, […]
बिजली की मांग बढ़ने से पेसू क्षेत्र के अधिकतर फीडर व ट्रांसफॉर्मर ओवर लोडेड
पटना : पिछले चार-पांच दिनों से राजधानी में गरमी चरम पर है. इस झुलसाने वाली गरमी में बिजली भी शहरवासियों को दिन-रात रुला रही है. रविवार की रात नौ बजे अचानक 220 केवीए ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप कर गयी, जिससे खगौल, दीघा, करबिगहिया आदि ग्रिड में क्षमता के अनुरूप बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इससे पूरी रात दर्जनों मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप रही. जहां-जहां बिजली आपूर्ति बहाल भी की गयी, उन इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी. इससे करीब पांच-छह लाख की आबादी रात भर परेशान रही. वहीं, सोमवार को भी दिन में ट्रिपिंग की समस्या बनी रही.
ओवर लोडेड फीडर से ट्रिपिंग की समस्या : गरमी की तपिश बढ़ते ही शहरवासी दिन-रात सामान्य रूप से एसी, कूलर और पंखा चला रहे हैं. इससे बिजली की मांग काफी बढ़ गयी है.
मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने में 11 केवीए के फीडर हांफने लगे हैं. इसकी वजह है कि डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (एमसीबी) जल गये हैं, जिससे ट्रांसफॉर्मरों पर अचालक लोड बढ़ जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ते ही फीडर ओवर लोडेड हो जा रहे हैं और ट्रिप कर जा रहे हैं. यह समस्या कोई एक-दो फीडर की नहीं है, बल्कि दर्जनों फीडरों की है.
रात में नहीं उठता टॉल फ्री नंबर :
विद्युत कंपनी ने राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज करने को लेकर सेंटरलाइज टॉल फ्री नंबर 1912 जारी किया है, जहां बिजली से संबंधित सभी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. यह टॉल फ्री नंबर दिन में तो काम करता है, लेकिन रात में 11 बजे के बाद रिसीव नहीं किया जाता. वहीं, पेसू के कंट्रोल रूम नंबर 0612-2280506 पर कॉल करने पर तैनात कर्मी रिसीव करते हैं, लेकिन समस्या बताते ही फोन का रिसीवर रख देते हैं. ऐसे में रात में बिजली गुल होने पर उपभोक्ता काफी परेशान हो जाते हैं.
इन इलाकों में दिन-रात कट रही बिजली
पेसू क्षेत्र के दानापुर, आनंद बाजार, गोलापर, मिथिला कॉलोनी, एसके पुरी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, महेश नगर, शिवपुरी, इंद्रपुरी, पटेल नगर, आनंदपुरी, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, कुम्हरार, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, कांटी फैक्टरी रोड, महात्मा गांधी नगर, हनुमान नगर, अशोक नगर, रामलखन पथ, विग्रहपुर, खेमनीचक, पूर्वी-पश्चिमी आरके नगर, आइओसी रोड, हरिशचंद्र नगर, सिपारा, जय प्रकाश नगर, दशरथा, बेऊर, महावीर कॉलोनी, अनिसाबाद, गर्दनीबाग सहित दर्जनों इलाके हैं, जहां हर आधे-एक घंटे पर ट्रिप करने के कारण बिजली कट जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement