Advertisement
बॉक्सिंग के दौरान चोट लगने से सैनिक की मौत
दानापुर : पीपा पुल घाट पर सोमवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान विष्णु शंकर का अंतिम संस्कार किया गया. जवान के पिता राधेश्याम सिंह ने मुखग्नि दी. बिहार रेजिमेंट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पूर्व सैनिक राधेश्याम सिंह ने बताया कि बिहार रेजिमेंट सेंटर के चार बिहार बटालियन में केरल में […]
दानापुर : पीपा पुल घाट पर सोमवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान विष्णु शंकर का अंतिम संस्कार किया गया. जवान के पिता राधेश्याम सिंह ने मुखग्नि दी. बिहार रेजिमेंट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पूर्व सैनिक राधेश्याम सिंह ने बताया कि बिहार रेजिमेंट सेंटर के चार बिहार बटालियन में केरल में विष्णु शंकर तैनात था. पिछले 17 मई को बॉक्सिंग मैच खेलने के दौरान सिर में चोट लगाने से गंभीर रूप से जख्मी विष्णु शंकर की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. उसका पार्थिव शरीर विशेष विमान से सोमवार को पटना लाया गया.
जहां पर सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इसके बाद जवान विष्णु का पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन करने के लिए उसके पैतृक घर दानापुर ले जाया गया. जहां पर अंतिम दर्शन करा कर पीपा पुल घाट लाया गया. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.इस मौके पर बीआरसी के जेसीओ , जवान समेत नगर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement