Advertisement
पति को बचाने आयी सरपंच से छेड़खानी
मसौढ़ी : प्रखंड की खरांट पंचायत कचहरी की महिला सरपंच ललिता देवी के पति उमेश चौधरी से कुछ बदमाशों ने रंगदारी के रूप में शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो वे उनके साथ मारपीट करने लगे. अपने पति को बचाने आयी सरपंच ललिता देवी के साथ […]
मसौढ़ी : प्रखंड की खरांट पंचायत कचहरी की महिला सरपंच ललिता देवी के पति उमेश चौधरी से कुछ बदमाशों ने रंगदारी के रूप में शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो वे उनके साथ मारपीट करने लगे. अपने पति को बचाने आयी सरपंच ललिता देवी के साथ बदमाशों ने अश्लील हरकत की और गांव के साथ ही सरपंच पर छोड़ देने की धमकी दी .
इस संबंध में सरपंच ने गांव के ही रवींद्र रविदास के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक बीते दिन रवींद्र रविदास सरपंच के घर पर नशे की हालत में आ धमका. उसने सरपंच के पति उमेश चौधरी से शराब पीने के लिए रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर उसने सरपंच के पति के साथ गाली -गलौज कर मारपीट की.आरोप है कि जब सरपंच अपने पति को बचाने आयीं, तो उसने उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए चार दिनों में उन्हें गांव व सरपंच का पद छोड़ देने की धमकी देते हुए जान से मारने की बात कही.
गोईठा लेकर घर लौट रही किशोरी से छेड़खानी : मसौढ़ी.
पड़ोसी गांव गोढ़ना से गोईठा लेकर घर लौट बलियारी गांव की 16 वर्षीया किशोरी के साथ चकलमा गांव के सूदन कुमार द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में किशोरी की मां ने थाने में चकलमा गांव के सूदन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.जानकारी के मुताबिक किशोरी रविवार की शाम गोढ़ना से गोईठा लेकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में चकलमा गांव के सूदन कुमार उसके साथ छेड़खानी करने लगा. किशोरी द्वारा शोर मचाने पर सूदन भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement