Advertisement
किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पुलिस, भाई की खोजबीन जारी
पटना : विवाहिता लक्ष्मी देवी की हत्या मामले में पटना पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. विवाहिता के पिता चैतू पासवान से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके भाई शंकर उर्फ विधायक को पुलिस खोज रही है. पुलिस को आशा है कि शंकर से पूछताछ के बाद ही मामले का […]
पटना : विवाहिता लक्ष्मी देवी की हत्या मामले में पटना पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. विवाहिता के पिता चैतू पासवान से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके भाई शंकर उर्फ विधायक को पुलिस खोज रही है. पुलिस को आशा है कि शंकर से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. चैतू व शंकर दोनों को ही लक्ष्मी के पति सन्नी ने हत्या के केस में नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब तक पूरे मामले की छानबीन नहीं कर ली जाती है, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है.
एक ओर सन्नी ने नकाबपोश अपराधियों के होने की जानकारी दी और फिर उसने कई लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया है. जिसमें से दो अजय व उदय जेल में बंद है. पटना सिटी के ननिहाल में जमीनी विवाद चल रहा है तो वहां के भी तीन लोगों को आरोपित बना दिया गया है. शंकर से पूछताछ के बाद घटना के कारणों के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो सकती है. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement