पटना : बिहार के 35 जिलों में सख्त सुरक्षा के बीच आज निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ. पहले चरण में 60 फीसदी मतदान हुए. कई जगहों से हल्की झड़प सहित हिंसा की भी खबरें आयीं. प्रथम चरण में पटना जिला के नगर निकायों एवं बरसोई नगर पंचायत को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में स्थित सौ नगर निकायों में वोट शाम पांच बजे तक डाले गये. प्रथम चरण में 13 हजार 27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया.
– गया : नगर निकाय चुनाव, वार्ड 13 के पंजाबी कॉलोनी में बमबारी, एक जिन्दा बम बरामद, कोतवाली थाना इलाके की घटना.
– वैशाली : मतदान के दौरान चार शख्स पुलिस हिरासत में, आगरपुर से दो, बसंता जहानाबाद से दो शख्स हिरासत में.
-मुंगेर : वोगस वोटिंग को लेकर बूथ पर हंगामा, मुंगरौड़ा के वार्ड नंबर 5 को बूथ की घटना
– नालंदा : चुनावी रंजिश में छह राउंड फायरिंग, एक युवक को पीटकर किया अधमरा, बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह बूथ नं 1,2, 3 की घटना
– मुजफ्फरपुर : एक प्रत्याशी समर्थकों ने इवीएम तोड़ा, वोटिंग कार्य बाधित, मोतिपुर नगर पंचायत के वार्ड 2 के बूथ की घटना
– पटना : कई जिलों में बूथ पर रोड़ेबाजी, पुलिस और लोगों में जमकर झड़प, कुछ जगहों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को सम्भाला
– भागलपुर : कहलगांव वार्ड नं. 17, 1 में हंगामा, एक पक्ष के लिए काम करने का लगा आरोप, 3 अधिकारी को हटाया गया
– खगड़िया : मतदानकर्मी को डीएम ने किया गिरफ्तार, गोगरी नगर के मतदान केंद्र संख्या 10 का मामला, मतदानकर्मी पर इंक नहीं लगाने पर की गई कार्रवाई
– समस्तीपुर: दलसिंहसराय में बूथ 1 पर रोड़ेबाजी, पुलिस और लोगों में जमकर झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, लोगों ने की रोड़ेबाजी
– नालंदा : वार्ड संख्या 39 में मतदाताओं को भोज कराते8 लोग गिरफ्तार, सोगरा कॉलेज के पास से हुई गिरफ्तारी
– पटना : 1 बजे तक 44 प्रतिशत हुए मतदान
– समस्तीपुर : बूथ संख्या 4 पर मतदान के दौरानइवीएम खराब, अधिकारियों ने पहुंचकर मशीन को किया ठीक, आधा घंटे बाधित रहने के बाद मतदान शुरू
– सीवान: वार्ड नं 5 रामनगर में उपद्रव फैलानेवालों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अफरा तफरी का माहौल
– सहरसा :इवीएम लेकर भागे उपद्रवी, उपद्रवियों पर पुलिस ने की हवाई फायरिंग, वार्ड काउंसलर और 5 उपद्रवी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल
– अररिया : बोगस वोटिंग के आरोप में मतदान रुका, अधिकारियों के पहुंचने का कर रहे हैं वोटर इंतजार, वार्ड संख्या सात की घटना
– अरेराज : नगरपंचयत वार्ड 11 पर पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार
– नरकटियागंज में मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने के अारोप में 8 गिरफ्तार
– गया : सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के अनुसार नगर निगम चुनाव में विभिन्न कारणों से 20 से ज्यादा लोग हिरासत में, 50 बाइक भी जब्त
– वैशाली : मतदान केंद्र पर आपस में भिड़े दो प्रत्याशी, वैशाली SP ने प्रत्याशियों को समझा कर कराया शांत
– खगड़िया : मतदान केंद्र संख्या 10 पर दो पक्षों में रोड़ेबाजी,4 लोग घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
– जहानाबाद :विभिन्न बूथों से हंगामा और बोगस वोटिंग के आरोप में एक दर्जन लोग गिरफ्तार
– मोतिहारी : मतदान करने आया युवक गिरफ्तार, फर्जी वोटर के रूप में हुई पहचान, नगर के श्रीकृष्ण नगर से हुई गिरफ्तारी
– मधुबनी : झंझारपुर के बूथ संख्या 3 से शराब के नशे मेंमतदानकेंद्र पर कर रहा था हंगामा, गिरफ्तार
– भागलपुर : एक वार्ड में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की जमकर पिटाई
– पटना: नगर निकाय चुनाव,11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान
– हाजीपुर: वार्ड संख्या 29 के बूथ संख्या तीनपर मतदान करने आई महिला बेहोश होकर गिरी
– खगड़िया : बूथ संख्या 5 से पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, वोटरों को प्रभावित करने का लगा आरोप
– भागलपुर : कहलगांव में वार्ड नं. 14 के बूथ नंबर 1 परइवीएम खराब होने से मतदान बाधित
– छपरा: घायल अधेड़ की मौत, मढ़ौरा के बूथ नंबर एक पर झड़प में अधेड़ हुआ था घायल, हार्ट अटैक से मौत की संभावना
– मुजफ्फरपुर : एसडीओ पूर्वी और टाउनडीएसपी की छापेमारी के दौरान भारी संख्या में फर्जी वोटर लिस्ट बरामद, 2 लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल भी जब्त
– बगहा: दो गुटों में हाथापाई, बूथ पर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, नगर के बूथ संख्या 19 का मामला
– मुंगेर : गलत मतदाता से वोट दिलवाने केआरोपमें 4 पोलिंग एजेंट गिरफ्तार, पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर गिरफ्तारी
– जमुई: विभिन्न मतदान केंद्रों से वोटिंग के दौरान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 12 लोग हिरासत में, एसपी जयंतकांत ने की कार्रवाई
– जहानाबाद: वार्ड नंबर 4 के बूथ पर हवाई फायरिंग,वोटरों के हंगामा के बाद पुलिस ने की फायरिंग, डीएम-एसपी पहुंचे मौके पर
– सीतामढ़ी: चुनाव में गड़बड़ी करने केआरोप में दो प्रत्याशी सहित 15 लोग पुलिस हिरासत में, बैरगनिया नगर पंचायत का मामला
– छपरा : मतदान केंद्रसंख्या 5 पर पुलिस की मौजूदगी मेंअापसमें भिड़े दो पक्ष, जमकर मारपीट, एडीएम मौके पर पहुंचे, रिविलगंज के वार्ड की घटना
– समस्तीपुर : प्रत्याशियों का जमावड़ा, बालिका विद्यालय केंद्र पर जुटे कई प्रत्याशी व समर्थक, वार्ड संख्या 9 की घटना
– मुंगेर : वार्ड नं-19 के 2 नंबर बूथ से 4 पोलिंग एजेंट गिरफ्तार, पीठासीन अधिकारी के निर्देश परहुई गिरफ्तारी
– दरभंगा: वार्ड नंबर 7 के बूथ संख्या 4,5 पर पूर्व मेयर और स्थानीयविधायक के बीच नोकझोंक, कुछ देर के लिए मची अफरा तफरी
– नालंदा: मजिस्ट्रेट के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में बूथ एजेंट ललीन कुमार गिरफ्तार, डीएसपी राजगीर ने की कार्रवाई
– किशनगंज : चुनाव के दौरान दो पोलिंग एजेंट समेत एक महिला गिरफ्तार, बिना अनुमति मतदान केंद्र में बैठी थी महिला
– मुजफ्फरपुर : पूर्व उप मेयर निसारुद्दीन रुपये के साथ गिरफ्तार, वोटर को रुपये बांटने का आरोपमें नगर थाना के इस्लामपुर से हुई गिरफ्तारी
– बेतिया: नरकटियागंज के वार्ड नं22 के बूथ संख्या9और वार्ड नं 34 से दो को पुलिस ने लिया हिरासत में
– खगड़िया : गोगरी के बूथ संख्या 3 पर दो गुटों में मारपीट, 2 प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
– गया: नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने वार्ड संख्या 18 के महावीर स्कूल के 3 नंबर बूथ पर किया मतदान, कहा- राज्य में दलीय आधार पर निकाय चुनाव की व्यवस्था हो
– हाजीपुर : नप के निवर्तमान सभापतिहैदर अली मतदाताओं को प्रभावितकरने के आरोप में पुलिस हिसारत में
– पटना : सुबह 10 बजे तक नगर निकाय चुनाव के लिए 15 प्रतिशत मत पड़े
– भागलपुर: मतदाता सूची में से नाम गायब होने पर लोगों ने किया हंगामा
– बगहा: वार्ड 30 के बूथ परइवीएम में खराबी के कारण वोटिंग प्रभावित, सूचना के बाद हरकत में आए अधिकारी
– गया: वार्ड संख्या 18 के पार्षद सह प्रत्याशी अशोक कुमार को सिटी एसपी ने लिया हिरासत में, एक सहयोगी को भी लिया गया हिरासत में,
– सहरसा : हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, हताहत की सूचना नहीं
– भागलपुर : सैकड़ों मतदाताओं का सूची से नाम गायब, वार्ड संख्या 46 के बूथ संख्या 5,6 और 8 के हैं मतदाता
– हाजीपुर: बसावन सिंह पार्क बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया है लेकिन इंतजाम पूरे नहीं
– औरंगाबाद में शांतिपूर्ण मतदान जारी
– छपरा : अहले सुबह से लगी मतदाताओं की लम्बी कतारें
– मुज्जफरपुर में भी नगर निकाय चुनावको लेकर लोगों में भारी उत्साह
– समस्तीपुर : आदर्श मतदान केंद्र संख्या 3 पर इवीएम खराब की शिकायत, 28 मत पड़ने के बाद खराब हुआ एवीएम,सूचना पर पहुंचेसीओ वएएचओ दलसिंहसराय
– गया : प्रत्याशी पति अनिल यादव 20 घंटे से हैं लापता, वार्ड 46 के केंदुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार
– गोपालगंज : 76 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव, 1 लाख 6 हजार 953मतदाता कर रहे वोटिंग, 353 प्रत्याशी के लिए हो रहा मतदान
– बगहा : 75 मतदान केंदों पर 201 प्रत्याशी मैदान में, 35 वार्डो के लिए हो रहा मतदान, , बूथों पर सुबह से लगी है लंबी कतार
पहले चरण में 35 जिलों के 13,027 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
पहले चरण में 35 जिलों में 100 नगर निकायों में रविवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इस बार इवीएम से वोटिंग करायी जा रही है. पहले चरण में कुल 51 लाख आठ हजार 120 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसके लिए राज्य भर में कुल 5306 बूथ बनाये गये हैं, जहां कुल 13,027 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि 35 जिलों में 100 नगर निकायों में मतदान होगा. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 492 प्रत्याशी गया जिले में हैं. इनके अलावा भागलपुर में 391 व मुजफ्फरपुर में 384 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है़ इसका टेलीफोन नंबर 0612-2506994 और फैक्स नंबर-0612-2507847 है. नियंत्रण कक्ष सुबह 6.30 से रात नौ बजे तक काम करेगा.
पटना जिले में चार व सात जून पड़ेगे वोट
पटना जिले में नगर निकाय का चुनाव चार व सात जून होगा. इसके अलावा इस बार नये बनाये गये दाउदनगर नगर पर्षद, बांका नगर पर्षद, महनार नगर पर्षद, बिक्रमगंज नगर पर्षद में मतदान नहीं होगा. साथ ही छपरा को नगर निगम बना दिया गया है, इसलिए यहां भी वोटिंग नहीं होगी. सीमांकन के बाद यहां के मतदान के कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे.
सबसे कम 40 प्रत्याशी गोपालगंज में
गोपालगंज जिले की कटैया नगर पंचायत में सबसे कम 40 वोटर हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर किशनगंज जिले की ठाकुरगंज नगर पंचायत है, जहां 43 प्रत्याशी मैदान में हैं. गया जिले में सबसे अधिक 271 व रोहतास जिले की नोखा नगर पंचायत में सबसे कम 19 महिला प्रत्याशी हैं.
शेखपुरा: बूथ पर हो रही थी भोज की तैयारी, तीन धराये
निकाय चुनाव के मतदान की पूर्व संध्या पर बनाये गये एक बूथ पर भोज की तैयारी चल रही थी कि पुलिस तीन लोगों को 20 लीटर ताड़ी व 20 किलो मछली के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मतदान के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या मकतब, अहियापुर शकुनत में बूथ बनाया गया है. यहां स्कूल के कि चेन पर सारी तैयारी चल रही थी. इस मामले में सीओ ने बिंदु पंडित, कुंदन कुमार व सदाब को पकड़ा है, जिन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यहां कुछ घंटे में ही पोलिंग पार्टी को पहुंचना था.
औरंगाबाद: शराब बांटने के आरोप में तीन गिरफ्तार
नगर पर्षद चुनाव में मतदाताओं को शराब बांटने के आरोप में नगर पर्षद के वार्ड संख्या 16 के एक प्रत्याशी के तीन समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अशोक कुमार, मंटू कुमार शहर के ही अंदर बाजार और नीलेश कुमार बिराटपुर मुहल्ले के हैं. पुलिस ने तीनो की मेडिकल जांच करायी, जिसमें सभी के शराब पीने की भी पुष्टि हुई है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 16 के एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा शराब बांटी जा रही है.