पटना : नक्सली हमले और उनकी रणनीति को पूरी तरह नाकाम करने के लिए बिहार की राजधानी पटना में पुलिस पदाधिकारियों की बड़ी बैठक चल रही है. बैठक में कई राज्यों के पुलिस महानिदेशक भाग ले रहे हैं. खुफिया विभाग और सुकमा में हुई घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों की यह पहली बड़ी बैठक बतायी जा रही है. इस बैठक में नक्सलियों से लोहा लेने और जंगलों में ऑपरेशन चलाने के साथ पुलिस फोर्स की अपनी विशेष रणनीति बनाने पर चर्चा होने की बात कही जा रही है.
बैठक में सभी नक्सल प्रभावित राज्यों, बिहार, झारखंड, ओड़ीसा और पश्चिम बंगाल पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. पटना स्थित आइपीएस मेस में बैठक चल रही है. यह नक्सलियों के खिलाफ पुलिस पदाधिकारियों के कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक है. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलायी जाने वाले ऑपरेशन और तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से बैठक की खबर बाहर नहीं आयी है. बैठक को पूरी तरह सीक्रेट रखा जा रहा है. सुकमा नक्सली हमले के बाद से सभी राज्य पूरी तरह अलर्ट हो गये हैं. बिहार भी नक्सल प्रभावित राज्यों में आता है.
यह भी पढ़ें-
सुकमा नक्सली हमला : शहीद के पिता बोले, मेरे और भी बेटे हैं, उन्हें देश की सेवा में जाने से नहीं रोकूंगा