27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल के दाम और बढ़े, दाल अभी स्थिर

पटना : चावल के भाव में लगातार तेजी जारी है. इससे आम लोगों का बजट एक बार फिर बिगड़ने लगा है. पिछले दो सप्ताह में साधारण चावल के भाव में दो से तीन रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. कारोबारियों के अनुसार यह तेजी इस माह के बाद थमेगी. उसना चावल दो […]

पटना : चावल के भाव में लगातार तेजी जारी है. इससे आम लोगों का बजट एक बार फिर बिगड़ने लगा है. पिछले दो सप्ताह में साधारण चावल के भाव में दो से तीन रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. कारोबारियों के अनुसार यह तेजी इस माह के बाद थमेगी. उसना चावल दो रुपये प्रति किलो बढ़ कर 30 रुपये के स्तर पर पहुंच गयी है. कारोबारियों के अनुसार यह तेजी पिछले दो सप्ताह से बनी हुई है. उनके अनुसार मांग के अनुसार आवक कम है, जिससे चावल के दाम में वृद्धि हुई है. वहीं, बासमती चावल के दाम में भी पांच रुपये तक का इजाफा हुआ है. थोक भाव में साधारण चावल में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. राहत की बात तो यह है कि पिछले दो माह से दाल के भाव में अभी तक स्थिरता बनी हुई है.
पिछले दो सप्ताह में सोनम चावल 35 रुपये बढ़ कर 37 रुपये प्रति किलो, मंसूरी उसना 28 रुपये से बढ़ कर 30 रुपये, मंसूरी अरवा 28 रुपये से बढ़ कर 30 रुपये, परमल 27 रुपये से बढ़ कर 30 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है.
बासमती चावल में भी आयी तेजी : बासमती चावल 80 रुपये प्रति किलो से बढ़ कर 85 रुपये हो गयी है. वहीं, देहरादून चावल 90 रुपये से बढ़ कर 95 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. कतरनी अब भी 75 रुपये प्रति किलो बिक रही है. कारोबारियों की मानें, तो आनेवाले दिनों में चीनी के भाव में कमी आने की संभावना है. फिलहाल खुदरा बाजार में चीनी 42 रुपये प्रति किलो है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें