22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग का दावा : किसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की

सीटें नहीं होंगी कम पटना : स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य के किसी भी सरकारी मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की सीटें नहीं कम होंगी. मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा बतायी गयी सभी कमियों को तय समयसीमा में पूरा कर दिया जायेगा. नामांकन अगस्त माह में होता है. इसके पहले ही सभी आवश्यक […]

सीटें नहीं होंगी कम
पटना : स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य के किसी भी सरकारी मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की सीटें नहीं कम होंगी. मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा बतायी गयी सभी कमियों को तय समयसीमा में पूरा कर दिया जायेगा. नामांकन अगस्त माह में होता है. इसके पहले ही सभी आवश्यक संसाधन मेडिकल काॅलेज अस्पतालों उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव अनिल कुमार ने बताया कि इस बार राज्य सरकार मेडिकल काॅलेजों की शैक्षणिक गतिविधियों को सुधारने के लिए ठोस कार्रवाई करने जा रही है. इस वर्ष मेडिकल काॅलेज की सभी सीटों पर नामांकन लिया जायेगा, चाहे वह बेतिया मेडिकल काॅलेज हो या एसकेएमसीएच या पावापुरी का वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान. इन सभी मेडिकल काॅलेजों की कमियों को दूर करने के लिए विभाग ने पहले से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट पदों पर नियुक्ति के लिए पैनल तैयार किया जा चुका है. 35 विभागों में सीनियर रेजिडेट की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर इंटरव्यू पूरा किया जा चुका है. जून के पहले सप्ताह में सीनियर रेजिडेटों का पैनल जारी कर दिया जायेगा. पैनल के अनुसार ही रिक्त सीटों पर आरक्षण कोटि के अनुसार नियुक्ति की जायेगी.
इसके अलावा बीपीएससी को 1171 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की अधियाचना भेजी जा चुकी है. उम्मीद है कि इन पदों पर नया सत्र शुरू होने के पहले नियुक्ति हो जायेगी. इस तरह से चिकित्सक शिक्षकों के सभी पद भर जायेंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीएमसीएच में 150 और एनएमसीएच, एएनएमसीएच,गया, वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान,पावापुरी, जेएलएनसीएच,भागलपुर, दरभंगा मेडिकल काॅलेज, एसकेएमसीएच,मुजफ्फरपुर, राजकीय मेडिकल काॅलेज, बेतिया व आइजीआइएमएस में एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर नामांकन की पूरी तैयारी हो चुकी है. इसकी रिपोर्ट जल्द ही एमसीआइ को भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें