28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में छापेमारी, तलाशे जा रहे हैं बिहार से जुड़े तार

लालू के करीबियों के यहां हुई छापेमारी में बरामद कागजात की चल रही गहन जांच मिशैल पैकर्स एंड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कागजात मिले नागपाल के पास से पटना : नयी दिल्ली में सात बड़े व्यवसायियों के यहां ब्लैक मनी के ट्रांजेक्शन, टैक्स में हेरफेर, बेनामी संपत्ति और हवाला कारोबार के आरोप की जांच […]

लालू के करीबियों के यहां हुई छापेमारी में बरामद कागजात की चल रही गहन जांच
मिशैल पैकर्स एंड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कागजात मिले नागपाल के पास से
पटना : नयी दिल्ली में सात बड़े व्यवसायियों के यहां ब्लैक मनी के ट्रांजेक्शन, टैक्स में हेरफेर, बेनामी संपत्ति और हवाला कारोबार के आरोप की जांच के लिए उनके 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई.
इस छापेमारी के दौरान काफी बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इन दस्तावेजों की फिलहाल जांच चल रही है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कुल कितने की गड़बड़ी है. शुरुआती जांच के अनुसार, इन सभी व्यापारियों के यहां करीब डेढ़ हजार करोड़ की गड़बड़ी के सामने आने की आशंका जतायी जा रही है. जिन व्यवसायियों के यहां छापेमारी हुई है, उसमें विजय कोचर, अजय कोचर, बिनय कोचर, अमित कातयाल, विवेक नागपाल, सुभाष गोयल और प्रेमचंद गुप्ता का बेटा शामिल हैं.
इस सात व्यवसायियों में दो लोग अजय कोचर और प्रेमचंद गुप्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाते हैं. जबकि सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की कंपनी मिशैल पैकर्स एंड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयर और इस कंपनी के एकाउंट से जुड़े लेन-देन का संबंध विवेक नागपाल से उजागर हुआ है. विवेक के घर से इससे जुड़े कुछ अहम कागजात भी बरामद हुए हैं. फिलहाल आयकर विभाग इन कागजातों की गहन जांच कर रही है. ताकि यह साबित हो सके कि मिशैल कंपनी से विवेक के कितने गहरे ताल्लुकात हैं.
गौरतलब है कि इस कंपनी के शेयर की खरीद-बिक्री कर ब्लैक मनी को व्हाइट करने के खेल में दिल्ली का एक अन्य जाना-माना कारोबारी जैन बंधु पहले ही गिरफ्तार हो चुका है और उससे पूछताछ भी हो चुकी है. अब विवेक से भी इस मामले में पूछताछ होगी, जिससे पता चल सके कि मिशैल कंपनी के शेयर के खेल में किसके कितने रुपये ब्लैक से व्हाइट हुए हैं. जांच के बाद ही इससे जुड़े सभी मामले उजागर होंगे.
इसके साथ राजद प्रमुख के करीबी माने जाने वाले जिन व्यवसायियों के यहां छापेमारी में जो कागजात बरामद हुए हैं, उनकी भी कई स्तर पर जांच चल रही है. ताकि यह पता चल सके कि क्या सही में राजद प्रमुख के ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया है या अवैध रुपये के खेल में कितने की हिस्सेदारी रही है. हालांकि अभी तक की जांच में इस तरह की कोई भी बहुत आपत्तिजनक कागजात बरामद नहीं हुई है. परंतु मामले की जांच अभी चल रही है, जांच पूरी होने के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें