Advertisement
मुजफ्फरपुर होते हुए चलायी जाये डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
पटना :पूर्व मध्य रेल द्वारा गठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की गुरुवार को जीएम डीके गायेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सांसद अजय निषाद ने कहा कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर होते हुए परिचालन कराया जाये. साथ ही राजधानी एक्सप्रेस का हाजीपुर में ठहराव सुनिश्चित किया जाना चाहिए. सांसद बीरेंद्र कुमार […]
पटना :पूर्व मध्य रेल द्वारा गठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की गुरुवार को जीएम डीके गायेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सांसद अजय निषाद ने कहा कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर होते हुए परिचालन कराया जाये. साथ ही राजधानी एक्सप्रेस का हाजीपुर में ठहराव सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
सांसद बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि सकरी-निर्मली-सरायगढ़ नयी लाइन और लौकहा बाजार-झंझारपुर रेलखंड का कार्य 2018-19 तक हर हाल में पूरा कराएं.
सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि नेपाल की सीमा से लगे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीएम डीके गायेन ने कहा कि क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एक मुख्य सलाहकारी फोरम हैै. उन्होंने कहा कि बैठक में जितने भी सुझाव आये हैं, उन पर गंभीरता से कार्य किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement