पटना: पटना के दीघा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आशियाना दीघा सडक मार्ग पर एक स्कूल के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार आग्नेयास्त्र बरामद किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि स्थानीय अदालत में पेशी के लिए ले जाने के क्रम में पुलिस हिरासत से बीते दिनों फरार अपराधी पिंटू चौधरी उर्फ लंगड़ा सहित चार अपराधियों को आशियाना दीघा सड़क मार्ग पर डान बास्को स्कूल के पास गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि चारों के पास से एक पिस्तौल, तीन देशी कट्टा और छह गोलियां बरामद की गयी है. दो अन्य अपराधियों की पहचान रवि पासवान, रौशन कुमार पांडेय और कृष्णा कुमार के रुप में हुई है.