Advertisement
पटना के दो पेट्रोल पंपों पर छापा, जानिए फिर क्या हुआ…
पेट्राेल पंपों पर माप और क्वालिटी का औचक निरीक्षण पटना/दानापुर : राजधानी के दो पेट्राेल पंपों पर माप-तौल विभाग व इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इसके बाद शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर अचानक हड़कंप मच गया. टीम ने पहले सगुना मोड़ स्थित प्रभात सर्विस स्टेशन […]
पेट्राेल पंपों पर माप और क्वालिटी का औचक निरीक्षण
पटना/दानापुर : राजधानी के दो पेट्राेल पंपों पर माप-तौल विभाग व इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इसके बाद शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर अचानक हड़कंप मच गया.
टीम ने पहले सगुना मोड़ स्थित प्रभात सर्विस स्टेशन की जांच की. लगभग दो घंटे जांच के दौरान पेट्राल पंप पर डिस्पेंसिंग यूनिट खोल कर जांच की गयी. यूनिट में लगी सारे सील की जांच की गयी. साथ ही पेट्रोल माप की भी गहन जांच की गयी. हालांकि, जांच के दौरान इस पेट्रोल पंप पर किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आयी. जांच टीम ने इस पेट्रोल पंप को हरी झंडी दी.
इसके बाद जांच टीम शाम पांच बजे बोरिंग रोड चौराहा स्थित गैसोलिन सर्विस सेंटर पहुंची. टीम के पहुंचते ही पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया. यहां भी जांच दल ने पेट्रोल पंप पर डिस्पेंसिंग यूनिट खोल कर जांच की. इसके अलावा माप और क्वालिटी की भी जांच की गयी. यहां भी जांच दल को कोई गड़बड़ी नहीं मिली.
की गयी चिप की जांच : माप-तौल विभाग के संयुक्त नियंत्रक संजय कुमार के नेतृत्व में दंडाधिकारी की देख-रेख में दोनों पंपों पर पेट्रोल व डीजल की जांच की गयी. कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में प्रभात सर्विस स्टेशन और गैसोलिन सर्विस सेंटर पंप के पेट्रोल व डीजल के माप की गहन जांच की गयी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यूपी में पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा पलसर यूनिट में चिप डाल कर ग्राहकों को पेट्रोल व डीजल देते हुए पकड़ा गया था.
इसी आलोक में माप-तौल विभाग ने इंडियन ऑयल कंपनी के उप प्रबंधक (सेल्स) सुबोध कुमार व दंडाधिकारी गोपाल प्रसाद समेत सात सदस्यीय टीम की देख-रेख में पंप के पलसर यूनिट में चिप की जांच की.
हालांकि कोई चिप नहीं मिला. श्री कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. टीम में विभाग के निरीक्षक माप-तौल विधिक हरिशंकर राय, निरीक्षक पवन कुमार ओझा, ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
जारी रहेगी कार्रवाई
इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी. इसके लिए जिला स्तर पर जांच दल का गठन किया गया है. गड़बड़ी मिलने पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. जांच के दौरान दोनों पेट्रोल पंपों पर सब कुछ सही पाया गया.
अनिल कुमार, नियंत्रक, माप-तौल विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement