Advertisement
पीएमसीएच में 66 सीटें रिक्त, नहीं आये छात्र एडमिशन लेने
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में संचालित पीजी, डिग्री व डिप्लोमा कोर्स में 66 सीटें रिक्त हो गयी हैं. इतनी सीटों पर छात्र एडमिशन के लिए नहीं पहुंचे हैं. केंद्रीय कोटे की निर्धारित कुल 102 सीटों में से 66 सीट रिक्त हैं, बाकी सीटों पर दाखिला हो चुका है. इधर सीट खाली होने के बाद […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में संचालित पीजी, डिग्री व डिप्लोमा कोर्स में 66 सीटें रिक्त हो गयी हैं. इतनी सीटों पर छात्र एडमिशन के लिए नहीं पहुंचे हैं. केंद्रीय कोटे की निर्धारित कुल 102 सीटों में से 66 सीट रिक्त हैं, बाकी सीटों पर दाखिला हो चुका है. इधर सीट खाली होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बीसीइसीइ को 66 सीटों पर स्टेट कोटे से चयनित छात्रों का दाखिला लेने की अनुशंसा कर दी है. 31 मई तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि केंद्रीय कोटे के लिए 102 व राज्य कोटे की 101 सीटें निर्धारित हैं. केंद्रीय कोटे में चयनित छात्रों के लिए नौ मई तक दाखिला लेने की अंतिम तिथि थी. इधर पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा का कहना है कि केंद्रीय कोटे की रिक्त सीटों पर स्टेट कोटे से दाखिला लेने के लिए बोर्ड से कह दिया गया है. वहां से जैसे ही अनुमति मिलती है, एडमिशन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी जायेगी.
इस साल 167 सीटों पर होगा एडमिशन : पीएमसी में 2017-18 में स्टेट कोटे से 167 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. इसकी सूची भी कॉलेज प्रशासन जारी करने जा रहा है. वहीं जानकारों का कहना है कि छात्र-छात्राएं अच्छे कॉलेजों में चयन होने के बाद बिहार में दाखिला नहीं लेते हैं.
यही वजह है कि सीटें खाली रह जाती हैं. 2016 में भी 40 छात्रों ने दाखिला नहीं लिया था. लेकिन इस साल से बिहार में दाखिला लेने के बाद अगर कोई छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ता है, तो जुर्माने का प्रावधान लागू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement