21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक प्रतिशोध में हुए आयकर के छापे : सदानंद सिंह

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ने के बाद कांग्रेस लालू प्रसाद के समर्थन में उतर गयी है. कांग्रेस नेताओं ने आयकर के छापा को बदले की भावना व राजनीतिक प्रतिशोध में किये जाने की बात कही. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ने के बाद कांग्रेस लालू प्रसाद के समर्थन में उतर गयी है. कांग्रेस नेताओं ने आयकर के छापा को बदले की भावना व राजनीतिक प्रतिशोध में किये जाने की बात कही.
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि आयकर की छापेमारी व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम व उनके बेटे कीर्ति चिदंबरम के 14 ठिकानों पर सीबीआइ के पड़े छापे केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा नेताओं के राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है. इससे देश में स्वस्थ राजनीतिक परंपरा को धक्का लगेगा.
उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम व उनके बेटे के यहां सीबीआइ का छापा, बिना प्रारंभिक जांच एफआइआर दर्ज करना व इतनी जल्दबाजी में छापा पड़ना दाल में कुछ काला होने का संकेत देता है. दूसरी ओर बेनामी संपत्ति के मामले में एक मीडिया चैनल व भाजपा के एक प्रदेश स्तरीय नेता के बयानों के आधार पर लालू प्रसाद के करीबियों के दिल्ली-एनसीआर के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ना बिना मजबूत आधार का संदेह पैदा करता है. केंद्रीय सत्ता का दुरुपयोग हुआ है.
पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने लालू प्रसाद का समर्थन करते हुए कहा कि बदले की भावना से आयकर का छापा पड़ा है. केंद्र सरकार के इशारे पर बदले की भावना से बिना किसी ठोस आधार के पर आयकर ने छापा मारा है. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद रामचंद्र भारती ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के यहां आयकर द्वारा की जा रही कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित व प्रतिशोध की भावना करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें